Monday, September 25, 2023
HomeAutomobileबाप रे बाप ! कार है की बवाल टाटा की यस यु...

बाप रे बाप ! कार है की बवाल टाटा की यस यु वी ने तोड़े सारे रिकार्ड तस्वीर देख लोग रह गए दंग

टाटा नेक्सन देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUVs में से एक रही है. हालांकि, अगस्त और सितंबर 2022 के दौरान लगातार दो महीने तक नई मारुति ब्रेजा बिक्री के मामले में टॉप पर रही थी लेकिन अब नेक्सन ने अक्टूबर 2022 के महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी का खिताब फिर से हासिल कर लिया है. अक्टूबर 2022 में टाटा मोटर्स ने नेक्सन कॉम्पैक्ट एसयूवी की कुल 13767 यूनिट बेची हैं, जिसके साथ ही यह सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बन गई. वहीं, मारुति ब्रेजा पिछले महीने टॉप-3 में भी अपनी जगह नहीं बना पाई. 

टाटा नेक्सन की बिक्री में साल-दर-साल आधार पर 36 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. यह पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक ऑप्शन में पेश की जाने वाली एकमात्र एसयूवी है. टाटा नेक्सन एसयूवी का सीएनजी वर्जन भी तैयार किया जा रहा है, जिसे भारतीय सड़कों पर कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. नया मॉडल दो ICE इंजन ऑप्शन के साथ आ सकता है, जो 1.2L टर्बो पेट्रोल और 1.5L टर्बो-डीजल हो सकते हैं. Nexon EV को दो बैटरी पैक विकल्पों- 32kWh और 40kWh में पेश किया गया है

Tata Nexon Auto Expo 2020
बाप रे बाप ! कार है की बवाल टाटा की यस यु वी ने तोड़े सारे रिकार्ड तस्वीर देख लोग रह गए दंग

हुंडई क्रेटा अक्टूबर 2022 में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी की लिस्ट में दूसरे स्थान पर रही है. हुंडई ने क्रेटा की 11880 यूनिट बेची हैं जबकि पिछले साल इसी महीने में 6,455 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. लिस्ट में तीसरे नंबर पर टाटा पंच सबकॉम्पैक्ट एसयूवी रही, जिसकी कंपनी ने अक्टूबर 2022 में 10,982 यूनिट की बिक्री की जबकि पिछले साल इसी महीने में 8,453 यूनिट बिकी थीं. सालाना आधार पर इसकी बिक्री में 30 प्रतिशत की वृद्धि है.

बाप रे बाप ! कार है की बवाल टाटा की यस यु वी ने तोड़े सारे रिकार्ड तस्वीर देख लोग रह गए दंग

यह भी पढ़े – Samsung Galaxy F23 5G Vs Vivo T1 5G जानिए कौनसा 5G स्मार्टफोन है आपके लिए बेहतर

पिछले 2 महीनों से लगातार सेगमेंट में टॉप पर रहने वाली मारुति ब्रेजा अक्टूबर 2022 में चौथे नंबर पर रह गई. कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 8,032 यूनिट बेची थीं जबकि इस साल अक्टूबर में 9,941 यूनिट बेचीं. साल-दर-साल आधार पर इसकी बिक्री में 24 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

RELATED ARTICLES

Most Popular