New launch: इस फेस्टिव सीजन में फ्रांस की ऑटोमोबाइल कंपनी Citroen भारतीय बाजार में धमाका करने के लिए तैयार है. दरअसल, कंपनी Citroen C3 Electric कार को 29 सितंबर को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए एक टीजर भी जारी किया है। हालांकि, इस टीजर में कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार के मॉडल या अन्य डिटेल्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। इसके बाद भी माना जा रहा है कि यह Citroen C3 इलेक्ट्रिक होगा। दरअसल, Citroen C3 को भारतीय बाजार में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। भारत में इसका मुकाबला टाटा की अपकमिंग Tiago EV से हो सकता है, जिसे 28 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा।
Citroen C3 EV का डिजाइन ई-सीएमपी आधारित होगा
कंपनी ने काफी समय पहले Citroen C3 Electric की टेस्टिंग शुरू की है। इसे कई मौकों पर स्पॉट भी किया गया है। टेस्टिंग के दौरान कार पूरी तरह से ढकी हुई थी, इसलिए इसके तौर-तरीकों का खुलासा नहीं हो सका। इसके फ्रंट बोनट पर चार्जिंग पोर्ट नजर आया। हालांकि, इसके डिजाइन को देखकर माना जा रहा है कि यह Citroen C3 हैचबैक होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Citron C3 कार के इलेक्ट्रिक वर्जन को e-CMP पर डिजाइन किया गया है। ग्लोबल मार्केट में मौजूद फिएट पांडा इलेक्ट्रिक कार को भी इसी प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है।

Citroen C3 EV की रेंज 350Km . तक होगी
अभी तक कंपनी की ओर से इसकी बैटरी और रेंज को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, संबंधित रिपोर्ट्स के मुताबिक, Citron C3 EV ICE मॉडल प्लेटफॉर्म पर आधारित है, इसलिए इसके एक्सटीरियर में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है। इसे कई बैटरी विकल्पों के साथ पेश किया जा सकता है। कंपनी इसे 50W के बैटरी पैक के साथ पेश कर सकती है, जो ग्लोबल मार्केट में बिकने वाले Peugeot e-208 में देखने को मिलता है। माना जा रहा है कि इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 135 bhp की पावर और 260 Nm का टॉर्क जनरेट करेगी। इस बैटरी में 350Km की WLTP- प्रमाणित रेंज है।
कीमत 10 से 15 लाख रुपये के बीच होगी
Citroen C3 EV कई उपयोगी फीचर्स से लैस होगा। इसमें क्रूज कंट्रोल, रियर डिफॉगर, रियर वाइपर, मैन्युअल एडजस्टमेंट के साथ ओआरवीएम, रीजन ब्रेकिंग, मल्टीपल ड्राइव मोड जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। इंडस्ट्री के जानकारों के मुताबिक इसकी कीमत 10 से 15 लाख रुपये के बीच हो सकती है. कई कंपनियां आपको इस कीमत पर पेट्रोल कारें बेच रही हैं। टाटा अपनी अपकमिंग टियागो इलेक्ट्रिक को भी 10 लाख रुपये से कम कीमत में लॉन्च करने वाली है। ऐसे में इन दोनों कारों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है। वहीं, Tata Nexon EV के लिए भी यह चुनौती पेश हो सकती है।