Friday, March 31, 2023
HomeAutomobileBenling Believe Electric Scooter: आ गया जबदस्त फीचर्स वाला घांसू Electric Scooter,...

Benling Believe Electric Scooter: आ गया जबदस्त फीचर्स वाला घांसू Electric Scooter, देखे फीचर्स

Benling Believe Electric Scooter: मार्केट में टू-व्हीलर सेगमेंट में एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम जुड़ गया है। जिसका नाम बिलीव इलेक्ट्रिक स्कूटर (Benling Believe Electric Scooter) है। हाल ही में कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को हाई रेंज के लिए लॉन्च किया गया है

कंपनी ने Believe Electric Scooter को लेकर दावा किया है कि इस इले्क्ट्रिक स्कूटर को खास तौर पर भारतीय सड़कों के लिए डिजाइन किया गया है। Believe Electric Scooter को एक्स-शोरूम में 97,520 की कीमत में रखा गया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में 25 अगस्त से उपलब्ध होगा।

इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी बेनलिंग इंडिया (Benling India) के द्वारा इलेक्ट्रिक बैटरी की नई जेनरेशन में लिथियम आयरन फॉस्फेट (LFP) को भी लॉन्च किया गया है। बेनलिंग इंडिया (Benling India) के सीईओ और ईडी अमित कुमार के अनुसार, हम इंडिया के इलेक्ट्रिक दो पहिया मार्केट में ‘बिलीव’ लाने को काफी उत्साहित हैं। उपभोग्ताओं को अब सही स्कूटर चूज करने की स्वतंत्रता है। जिसमें लोगों को कई सारे अपडेटेड फीतर्स और नई तकनीकि मिलती है। Believe Electric Scooter का सीघा मुकाबला ओला इलेक्ट्रिक, ओकिनावा, हीरो इलेक्ट्रिक जैसी
पॉपुलर कंपनियों से है।

Believe Electric Scooter की रेंज

Benling India के इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.2 किलोवाट वाटरप्रूफ BLDC मोटर के साथ एक स्वैपेबल बैटरी पैक दिया
गया है। फुल चार्ज होने पर Believe Electric Scooter 120 किमी की रेंज देता है। इसका वजन लगभग 248 किग्रा
और 75 किमी की टॉप स्पीड देता है।

इसके अलावा माइक्रो चार्जर के साथ LFP बैटरी पैक और ऑटो शटऑफ फीचर्स भी हैं। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल
चार्ज होने में लगभग 4 घंटे का समय लगता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें कीलेस स्टार्ट, एंटी-
थेफ्ट अलार्म फीचर, रीजनरेटिव ब्रेकिंग, मल्टीपल स्पीड मोड, पार्क-असिस्ट फंक्शन, रियल टाइम ट्रैकिंग, मोबाइलचार्जिंग और मोबाइल-एप कनेक्टिविटी जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।

Believe Electric Scooter में स्मार्ट ब्रेकडाउन असिस्ट

बिलीव इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने 6 कलर टोन के साथ पेश किया है जिसमें ब्लैक, व्हाइट, मैजिक ग्रे, पर्पल ब्लू और
यलो को ऑप्शन के तौर पर खरीद सकते हैं। Believe Electric Scooter में स्मार्ट ब्रेकडाउन असिस्ट का फीचर
मिलता है। जिसकी सहायता से आप बस एक नॉब पकड़कर बड़े साधारण से 25 किमी तक की दूरी तय कर सकते हैं। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 250 किलोग्राम का वजन उठाने में सक्षम है।

RELATED ARTICLES

Most Popular