Monday, December 4, 2023
Homeखेती-बाड़ीबेर की खेती कर हो जायेंगे मालामाल, एक बार लगा ले सकते...

बेर की खेती कर हो जायेंगे मालामाल, एक बार लगा ले सकते है सालो तक पैदावार, जानिए इसकी उन्नत किस्मे

बेर की खेती कर हो जायेंगे मालामाल, एक बार लगा ले सकते है सालो तक पैदावार, जानिए इसकी उन्नत किस्मे. अभी किसान खेती के साथ बागवानी में भी ध्यान दे रहे है इसी में से बेर एक लोकप्रिय भारतीय फल है इसकी खेती से भी किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. किसान बेर की एक बार बागवानी सक भर कमाई कर सकते हैं. यह एक बहुवर्षीय व बहुउपयोगी फलदार पेड़ है जिसमें फलों के अतिरिक्त पेड़ के अन्य भागों का भी आर्थिक महत्व है. इसकी पत्तियाँ पशुओं के लिए पौष्टिक चारा प्रदान करती है. बाजार में इसकी मांग हमेशा बनी रहती हैं और भाव भी अच्छा मिलता है. बेर की बागवानी प्राय शुष्क अर्ध शुष्क क्षेत्रों में की जाती है जो पूरी तरह बारिश पर आधारित है इसलिए पौध स्थानांतरण वर्षा ऋतु जुलाई से सितम्बर में किया जाता है. खरीफ सीजन शुरू हो चुका है ऐसे में किसान इसकी सही तरीके से खेती कर अच्छा उत्पादन और मुनाफा दोनों कमा सकते हैं. आइये जानते है इसके बारे में..

यह भी पढ़े- गेंदे की खेती के लिए मिल रहे 28 हजार रूपए, कम लागत में देती है लाखो का मुनाफा, पशुओं द्वारा ख़राब करने की भी परेशानी नहीं

बेर की खेती की लिए भूमि

image 2751

बेर की खेती के लिए भूमि का देखे तो खेत में मेडबंदी करके खेत को समतल कर लें. यदि भूमि उसरीली है तो ढैंचा की हरी खाद द्वारा भी जीवांश की मात्रा बढ़ाकर भूमि को उपजाऊ बनाया जा सकता है. बारानी क्षेत्र में मेडबंदी आवश्यक है ताकि वर्षा के जल का समुचित उपयोग हो सके. बेर की बागवानी विभिन्न प्रकार की मिट्टी जैसे उथली, गहरी, कंकरीली, रेतीली, चिकनी आदि में की जा सकती है. इसके अतिरिक्त लवणीय, क्षारीय दशा में भी उगने की क्षमता रखता है.

बेर के पौधो से जुडी जानकारी

image 2756

बेर के पौधे को आप बीज और कलम के माध्यम से भी तैयार कर सकते है. बीज के द्वारा तैयार पौधे देर से पैदावार देना आरम्भ करते है. जिस वजह से पौधों को कलम द्वारा तैयार करना ज्यादा उपयुक्त होता है. कलम का रोपण करने के लिए कलम को पॉलीथिन में रखते है. इसके बाद जब पौधा तैयार हो जाए तो उसे खेत में तैयार गड्डो में लगा दे.

बेर की किस्म गोला

image 2754

यह भी पढ़े- Pulsar N250 और Gixxer 250 की परेशानी बढ़ाने वाली बाइक Yamaha FZS 25 घर लाये सिर्फ 25 हजार रु में, माइलेज भी है…

बेर की यह क़िस्म गोल आकार वाले चमकदार फलो का उत्पादन देती है. इसका पूर्ण रूप से पका हुआ फल सुनहरे पीले रंग का हो जाता है. यह क़िस्म कम समय में अधिक पैदावार देने के लिए जानी जाती है. इस क़िस्म के बेर में गुदे की मात्रा अधिक और रस मीठा होता है . इसके एक पेड़ से 80 KG की वार्षिक पैदावार मिल जाती है.इसके आलवा काला गोला ,जेडजी 2 जैसी उन्नत किस्म है.

RELATED ARTICLES

Most Popular