Monday, October 2, 2023
HomeAutomobileBest Mileage Bikes: इंडिया में सबसे सस्ती और ज्यादा माइलेज देने वाली...

Best Mileage Bikes: इंडिया में सबसे सस्ती और ज्यादा माइलेज देने वाली ये 5 बाइक्स, माइलेज के बाप कहलाती है ये बाइक्स, आइये देखिए

Best Mileage Bikes: इंडिया में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली ये 5 बाइक्स, माइलेज के बाप कहलाती है ये बाइक्स, आइये देखिए। शानदार माइलेज वाली बाइक खरीदने से पैसों की अच्छी बचत होती है। ऐसे में अगर आप भी बेस्ट माइलेज वाली बाइक (best mileage bike) खरीदने का सोच रहे हैं तो आपके लिए यह खबर बनाई गई है।

बेस्ट एवरेज वाली बाइक्स हम आपके लिए लेकर आये हुए है (We bring you the best average bikes)

maxresdefault 2022 11 09T151542.416

पेट्रोल के आसमान छूते रेट्स को देख लोग आजकल सबसे पहले बाइक की माइलेज ही चेक करते हैं। अच्छी माइलेज वाली बाइक खरीदने से पैसों की अच्छी बचत होती है। ऐसे में अगर आप भी बेस्ट माइलेज वाली बाइक खरीदने का सोच रहे हैं तो आपके लिए यह खबर बनाई गई है। इस खबर में हम आपको भारतीय ऑटोबाजार में उपलब्ध 5 सबसे ज्यादा माइलेज देनी वाली बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

TVS Sports

maxresdefault 2022 11 09T151128.904

माइलेज के मामले में टीवीएस की बाइकों का कोई मुकाबला नहीं। लिस्ट की पहली बाइक भी टीवीएस स्पोर्ट ही है। इस बाइक में 109.7cc का BS6 इंजन मिलता है, जो 8.18 bhp की पावर और 8.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। यह बाइक 2 वेरिएंट में आती है। टीवीएस स्पोर्ट्स के टॉप मॉडल की एक्सशोरूम प्राइज 66542 रुपये है। कंपनी का दावा है कि 1 लीटर पेट्रोल में बाइक 70 km की दूरी तय करती है।

Bajaj Platina 110

maxresdefault 2022 11 09T151219.575

लिस्ट की दूसरी बाइक 67115 रुपये की एक्स शोरूम प्राइज में आने वाली बजाज प्लेटिना 110 है। बाइक में 115cc सिंगल-सिलेंडर वाला एयर-कूल्ड इंजन मिलता है जो 7000 rpm पर 8.4 bhp की पॉवर जेनरेट कर सकता है। दावा है कि बजाज प्लेटिना 70 kmpl की माइलेज देती है।

ये भी पढ़े– Bajaj की ये बाइक है माइलेज का King, 1 रूपये प्रति किलोमीटर पर चलेगी ये बाइक, जानिए इसके खास फीचर्स और कीमत

Bajaj Platina 100

maxresdefault 2022 11 09T151239.362

अगली बाइक भी बजाज कंपनी से है। बजाज प्लेटिना 100 में BS6 मानक वाला 102cc फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है, जो 7.8 bhp और 8.34 Nm का टार्क आउटपुट जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 72 kmpl की माइलेज देती है। बाइक की एक्स शोरूम प्राइज 52733 रुपये है।

ये भी पढ़े- Hero की Disc Break वाली Splendor ख़रीदे मात्र 9000 रूपये में, जानिए इसके शानदार फीचर्स के बारे में

Bajaj CT 100

maxresdefault 2022 11 09T151313.931

माइलेज के मामले में बजाज सीटी 100 बेस्ट है। बाइक में 115.45cc का BS6 इंजन मिलता है, जो 8.48 bhp की पावर और 9.81 Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। बजाज की यह बाइक 2 वेरिएंट में आती है। बाइक की एक्स शोरूम प्राइज 59041 रुपये है। यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 70 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।

Honda SP 125

maxresdefault 2022 11 09T151406.885

लिस्ट की आखिरी बाइक 124cc का BS6 इंजन के साथ आती है, जिससे 10.72 bhp की पावर और 10.9 Nm टॉर्क जेनरेट की जा सकती है। होंडा एसपी 125 बाइक के टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइज 86826 रुपये है। इस बाइक की माइलेज 65 kmpl है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular