Best Mileage Car: नवंबर महीने में 50 हजार की छूट पर खरीदें देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार, कीमत मात्र 3 लाख रूपये। यहां हम आपको मारुति की उन दो गाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जिनपर सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा होगा। खास बात है कि इसमें वह कार भी शामिल है, जो अक्टूबर में सबसे ज्यादा बिकी है।
Maruti Suzuki November Offer

दिवाली और फेस्टिव सीजन भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन कारों का ऑफर खत्म नहीं हुआ है। नवंबर महीने में भी हुंडई और मारुति सुजुकी जैसी कंपनियां अपनी कारों को सस्ते में बेच रही हैं। मारुति सुजुकी की कारों को 50 हजार तक की छूट पर खरीदा जा सकता है। यहां हम आपको मारुति की उन दो गाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जिनपर सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा होगा। खास बात है कि इसमें वह कार भी शामिल है, जो अक्टूबर में सबसे ज्यादा बिकी है।
नवम्बर महीने में Alto K10 पर मिल रही 50 हजार रुपयों की छूट (50 thousand rupees discount on Alto K10 in November)

अक्टूबर महीने में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति ऑल्टो (Maruti Alto) रही है। बीते महीने इस गाड़ी की 21,260 यूनिट बिकी हैं। मारुति ऑल्टो दो वेरिएंट- Alto 800 और Alto K10 में आती है। नवंबर में कंपनी ऑल्टो के10 पर 50 हजार रुपयों की छूट दे रही है।
जानिए कैसे मिलेगी Alto K10 पर मिलेगी छूट (Know how to get discount on Alto K10)

मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 की कीमत 4.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। नवंबर पर आप इस कार को और भी सस्ते में खरीद सकते हैं। इस गाड़ी पर 30 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपये की कार्पोरेट छूट ऑफर की जा रही है।
मारुति सुजुकी S-Presso पर 50000 रूपये की छूट में मिलेगा 30 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट (Maruti Suzuki S-Presso will get a cash discount of Rs 30,000 at a discount of Rs 50,000)

इतना ही नहीं, मारुति सुजुकी अपनी S-Presso कार पर भी 50 हजार रुपये की छूट दे रही है। इस छूट में 30 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा, 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपये की कार्पोरेट छूट शामिल है। इस गाड़ी कीमत 4.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।