Sunday, June 11, 2023
HomeAutomobileBest Mileage Car: नवंबर महीने में 50 हजार की छूट पर खरीदें...

Best Mileage Car: नवंबर महीने में 50 हजार की छूट पर खरीदें देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली ये कार, कीमत मात्र 3 लाख रूपये

Best Mileage Car: नवंबर महीने में 50 हजार की छूट पर खरीदें देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार, कीमत मात्र 3 लाख रूपये। यहां हम आपको मारुति की उन दो गाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जिनपर सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा होगा। खास बात है कि इसमें वह कार भी शामिल है, जो अक्टूबर में सबसे ज्यादा बिकी है।

Maruti Suzuki November Offer

maxresdefault 2022 11 13T214700.288

दिवाली और फेस्टिव सीजन भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन कारों का ऑफर खत्म नहीं हुआ है। नवंबर महीने में भी हुंडई और मारुति सुजुकी जैसी कंपनियां अपनी कारों को सस्ते में बेच रही हैं। मारुति सुजुकी की कारों को 50 हजार तक की छूट पर खरीदा जा सकता है। यहां हम आपको मारुति की उन दो गाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जिनपर सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा होगा। खास बात है कि इसमें वह कार भी शामिल है, जो अक्टूबर में सबसे ज्यादा बिकी है।

नवम्बर महीने में Alto K10 पर मिल रही 50 हजार रुपयों की छूट (50 thousand rupees discount on Alto K10 in November)

maxresdefault 2022 11 13T214523.149

अक्टूबर महीने में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति ऑल्टो (Maruti Alto) रही है। बीते महीने इस गाड़ी की 21,260 यूनिट बिकी हैं। मारुति ऑल्टो दो वेरिएंट- Alto 800 और Alto K10 में आती है। नवंबर में कंपनी ऑल्टो के10 पर 50 हजार रुपयों की छूट दे रही है। 

ये भी पढ़े- सिर्फ 2 लाख रुपये जमा कर घर ले जाये Hyundai Creta, स्मार्ट फीचर्स में Grand Vitara को पछाड़ा, आसान क़िस्त पर उपलब्ध

जानिए कैसे मिलेगी Alto K10 पर मिलेगी छूट (Know how to get discount on Alto K10)

maxresdefault 2022 11 13T214457.066

मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 की कीमत 4.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। नवंबर पर आप इस कार को और भी सस्ते में खरीद सकते हैं। इस गाड़ी पर 30 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपये की कार्पोरेट छूट ऑफर की जा रही है। 

ये भी पढ़े- KIA की ये 7 सीटर अट्रैक्टिव कार देगी मारुति Ertiga और XL6 को टक्कर, कम कीमत में देगी ज्यादा माइलेज, देखे इसके फीचर्स

मारुति सुजुकी S-Presso पर 50000 रूपये की छूट में मिलेगा 30 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट (Maruti Suzuki S-Presso will get a cash discount of Rs 30,000 at a discount of Rs 50,000)

maxresdefault 2022 11 13T214558.737

इतना ही नहीं, मारुति सुजुकी अपनी S-Presso कार पर भी 50 हजार रुपये की छूट दे रही है। इस छूट में 30 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा, 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपये की कार्पोरेट छूट शामिल है। इस गाड़ी कीमत 4.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular