Saturday, June 10, 2023
Homeउन्नत खेतीBest Variety Wheat: ये है अच्छी वैरायटी की सर्वाधिक पैदावार देने वाली...

Best Variety Wheat: ये है अच्छी वैरायटी की सर्वाधिक पैदावार देने वाली विकसित गेहूं की किस्म, सबसे ज्यादा पैदावार से बनी लोगो की लोकप्रिय

Best Variety Wheat: ये है अच्छी वैरायटी की सर्वाधिक पैदावार देने वाली विकसित गेहूं की किस्म, सबसे ज्यादा पैदावार से बनी लोगो की लोकप्रिय, वैसे तो बाजार में गेंहू की कई तरह की वैरायटी उपलब्ध है लेकिन मध्यप्रदेश में सर्वाधिक पैदावार वाली गेंहू की नई किस्म की बात ही कुछ और है। आज हम आपकों गेंहू की इस बम्पर पैदावार करने वाली वैरायटी करण वंदना (DBW 187) की जानकारी देने जा रहे है। आपको बता दें कि इस गेंहू की वैरायटी की डिमांड दिनों दिन बढ़ते ही जा रही है।

किसानो की आय को चार गुना बढ़ाने वाली गेहूँ की किस्म (Wheat variety that increases farmers’ income by four times)

sddefault 12

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) लगातार किसानों की आय बढ़ाने के काम कर रहा है। भारत में बहुत से कृषि विश्वविद्यालय एवं कृषि विज्ञान केंद्र में वैज्ञानिकों के द्वारा कड़ी मेहनत से किसानों के लिए कई किस्में तैयार की जा रही है। जिससे किसान कम लागत में अधिक आय प्राप्त कर सके, इसी क्रम में भाकृअनुप- भारतीय गेहूँ एवं जौ अनुसंधान संस्थान, करनाल ने गेहूं की एक किस्म विकसित की है। जिसका नाम है करण वंदना (DBW 187 )

जानिए इस गेहू की किस्म की खास बात Know the special thing about this wheat variety

maxresdefault 2022 11 17T180828.152

यह किस्म इसलिए खास है क्योंकि मौजूदा किस्मों जैसे HD 2967, K-0307, HD 2733, K-1006 और DBW-39 की तुलना में इस किस्म की पैदावार बहुत अधिक है। साथ ही इस गेहूं की किस्म को अधिक सिंचाई की आवश्यकता नहीं है। 2 3 सिंचाई ही करण वंदना (DBW 187 ) किस्म के लिए काफी है।

ये भी पढ़े- Sariya Cement Rate: मुँह के बल गिरा सरिया और सीमेंट का भाव, नयी MRP लिस्ट हुई जारी, यहाँ देखिये सरिया और सीमेंट के नए रेट

64.70 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की उत्पादन की क्षमता है इस गेहू के किस्म की (This wheat variety has the production capacity of 64.70 quintals per hectare.)

download 5

करण वंदना (DBW 187 ) पत्तों के झुलसने और उनके अस्वस्थ दशा जैसी महत्त्वपूर्ण बीमारियों के खिलाफ बेहतर प्रतिरोध करता है। बुवाई के 77 दिनों बाद करण वंदना फूल देती है और 120 दिनों बाद परिपक्व होती है। इसकी औसत ऊँचाई 100 सेमी है जबकि क्षमता 64.70 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है। 10 में 7.7 अंक और 43.1 लौह सामग्री के साथ इस किस्म की चपाती की गुणवत्ता बहुत बेहतर होती है।

करण वंदना (DBW 187 ) किस्म है काफी लोकप्रिय (Karan Vandana (DBW 187) variety is very popular)

wheat 1

गेहूं की खेती के लिए करण वंदना (DBW 187 ) किस्म को को लोकप्रिय बनाने और बढ़ावा देने के लिए भाकृअनुप भारतीय गेहूँ एवं जौ अनुसंधान संस्थान, करनाल ने महायोगी गोरखनाथ कृषि विज्ञान केंद्र, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश के साथ मिलकर 16 नवंबर, 2018 को जिले के गेहूँ किसानों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें 100 किसानों में को प्रशिक्षण दिया गया। करण वंदना के 2.5 किलोग्राम बीज की मिनी किट भी इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में दिए गए।

ये भी पढ़े- DAP New Rate: रबी की फसलों के लिए DAP खाद के नए रेट हुए जारी, इन रेट में मिलेगी खाद की बोरिया

ये है उच्च किस्म की गेहूं की किस्म (This is a high quality wheat variety)

gehun ki nai viksit kism develop variety karan vandana dbw 173 500x500 1

नवंबर, 2018 के तीसरे सप्ताह में गेहूँ की बुआई की गई। किसानों ने खेत में उर्वरकों की अनुशंसित खुराक (150:60: 40 किलोग्राम एनपीके/हेक्टेयर) लगाई और दो बार सिंचाई की। फसल के मौसम (सीजन) के दौरान दो बार मैन्युअली हाथ से निराई की। 10 अप्रैल, 2019 को 266 मी 2 ( 82.52 क्विंटल / हेक्टेयर) के छोटे क्षेत्र से 220 किलोग्राम गेहूँ के उच्च पैदावार का लाभ मिला।

करण वंदना (DBW 187 ) किस्म से सम्बंधित जानकारी के लिए इस नंबर पर कॉल करे (For information related to variety Karan Vandana (DBW 187) call on this number)

किसान करण वंदना (DBW 187 ) किस्म से सम्बंधित जानकारी के लिए टोल फ्री नम्बर 1800-180-1891 पर सोमवार से शुक्रवार सुबह 9:30 से लेकर शाम 5 बजे तक ले सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular