बेटी न्यासा ने सरेआम उछाल दी अपने पापा की इज्जत, हरकतें देख शर्म से पानी-पानी हो गए अजय देवगन

0
479

बेटी न्यासा ने सरेआम उछाल दी अपने पापा की इज्जत, हरकतें देख शर्म से पानी-पानी हो गए अजय देवगन। कहते हैं कि इज्जत बनने में सालों लगते हैं और गवाने में कुछ पल। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अजय देवगन ने अपने काम के जरिए लोगों के दिलों में अपना घर बनाया है। आज भारत ही नहीं दुनिया का बच्चा-बच्चा उन्हें जानता है, उनकी फिल्म जब भी आती है वह हिट ही होती है पर अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन की हरकतों ने उनकी सारी इज्जत मिट्टी में मिला दी है। जी हां बिल्कुल सही सुना आपने ऐसा केवल हम नहीं बल्कि फैंस भी कह रहे हैं, आखिर वजह क्या है हम आपको बताते हैं।

ये भी पढ़े- जानिए महाबली खली का नाम The Great Khali कैसे पड़ा? जानिए इसके पीछे की मजेदार कहानी, क्या आपको पता है खली का असली नाम..

सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है न्यासा देवगन

आप लोग सभी जानते आप लोग सभी जानते हैं। न्यासा देवगन अजय देवगन और काजोल की बेटी है और वह सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहती है आए दिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने फैंस के लिए फोटोस और वीडियोस अपलोड करते रहती है, जिस पर लाखों लोग उस पर कमेंट और लाइक करते हैं।

16947imageog image 222222222222222222222 20230103161715

हिंदी न बोल पाने पर ट्रोल हुई न्यासा देवगन

हाल ही में अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह ठीक से हिंदी भी नहीं बोल पा रही थी जिसकी वजह से मीडिया रिपोर्टर ने उनकी खूब खिंचाई की कई लोगों ने उनको भला बुरा कहा और यह भी कहा कि हिंदी सीख लो नहीं तो बॉलीवुड में एंट्री नहीं मिलेगी

maxresdefault 2023 03 25T193405.806

पार्टी के दौरान नशे में दिखी न्यासा देवगन

हाल ही में न्यासा देवगन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें साफ-साफ देखा जा रहा है कि वह पार्टी के दौरान डांस कर रहे थे फिर उसके बाद वह पार्टी से बाहर निकलकर गाड़ी पर में बैठने चली गई अब फ्रेंड्स इस वीडियो को देखकर आलोचना कर रहे की वह पीने के बाद गाड़ी नहीं चला सकती और साथ में पीकर डांस करने पर भी फैंस ने उनको भला बुरा कहा

ये भी पढ़े- बेहद ही हॉट है तारक मेहता के बाघेश्वर जी की पत्नी, खूबसूरती में देती है बबिता जी को मात, देखे तस्वीरें

maxresdefault 2023 03 25T193344.894

फैंस ने इस पर कमेंट करते हुए कहा कि पापा की पूरी इज्जत मिटटी में मिला दी

कई लोगों ने कमेंट किया है कि न्यासा तुम्हारी ऐसी हरकत की वजह से अजय देवगन की इज्जत मिट्टी में मिल गई है, सुधर जाओ अपने पिता की तरह काम करना सीखो। उन्होंने मेहनत से नाम कमाया है और तुम उनका नाम और पैसा दोनों उड़ा रही हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here