Friday, March 31, 2023
Homeबैतूल न्यूज़Betul News: युवती को घर छोड़ने के बहाने भाई के दोस्तों ने...

Betul News: युवती को घर छोड़ने के बहाने भाई के दोस्तों ने किया गैंगरेप,आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस

Betul Gang Rape News: बैतूल में पुलिस ने गैंगरेप के आरोपियों का जुलूस निकाला और मेडिकल कराया । मामला बैतूल के चिचोली थाने का है जहां एक युवती के साथ चार युवकों ने दुराचार किया था ।

बैतूल से चिचोली थाना क्षेत्र के गांव जामुनढाना में एक दूसरे गांव की रहने वाली युवती अपने रिश्तेदारों के यहां आई थी । 23 अगस्त को युवती का चचेरा भाई बैतूल जाने के लिए पाठाखेड़ा बस स्टॉप पर छोड़ने गया था ।

2 101

वहां पर चचेरे भाई के दोस्त और उसके साथी मिले उन्होंने उसे उसके गांव छोड़ने के लिए बोला और युवती को अपनी कार में बैठा कर ले गए । युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने रास्ते में रोककर खेत मे बने एक झोपड़े में उसके साथ गलत कार्य किया।

5 12

चिचोली पुलिस ने पीड़ित युवती की शिकायत पर जामुनढाना निवासी ओझा बटके ,सालिकराम बटके ,कालिया बटके और राहुल मर्सकोले के खिलाफ धारा 376(डी)और 506 के तहत मामला दर्ज किया । पुलिस ने इस मामले में ओझा बटके ,सालिकराम बटके और कालिया बटके को गिरफ्तार कर लिया है ।

Capture 99

गिरफ्तार तीनो आरोपियों का मंगलवार को चिचोली नगर में जुलूस निकाला गया । पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वाहन उपलब्ध नहीं होने के कारण आरोपियों का मेडिकल कराने के लिए उन्हें पैदल ले जाना पड़ा । मेडिकल कराने के बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा ।पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular