Betul News: बैतूल-नागपुर नेशनल हाईवे पर हुई 2 युवको की दर्दनाक मौत, कार और बाइक के बिच हुई थी टक्कर, यहाँ पढ़े। डीजल के लिए जा रहे 2 युवको की कार की टक्कर से घटना स्थल पर ही हुई मौत, यह घटना बैतूल नागपुर नेशनल हाईवे पर स्थित मालेगाव पेट्रोल पंप की है खबरों के मुताबिक यह दोनों ही युवक ग्राम घाटबिरोली तहसील मुलताई जिला बैतूल के बताये जा रहे है।
डीजल के लिए निकले थे घर से

यह घटना डीजल भरवाकर वापस आते टाइम की बताई जा रही है बताया जा रहा है की यह दोनों भी युवक ट्रेक्टर के लिए डीजल लाने बाइक से निकले थे बताया जा रहा है की युवक कमलेश बारस्कर अपने एक दोस्त गोकुल बारस्कर के साथ डीजल के लिए निकला था जहा डीजल लेकर वापस आते समय कार की टक्कर युवक घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।-
मुलताई अस्पताल की रिपोर्ट

बताया जा रहा है की दोनों ही युवक को अस्पताल में मर्ग कायम कर दिया गया है।
घटना स्थल की तस्वीरें


