भाभी के डांस से गरमाया शादी का माहौल, सपना चौधरी के गाने पर किया ताबड़तोड़ डांस, देखे वीडियो

0
732

Viral Dance Video: भाभी के डांस से गरमाया शादी का माहौल, सपना चौधरी के गाने पर किया ताबड़तोड़ डांस, देखे वीडियो। एक शादी के फंक्शन का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला साड़ी पहनकर डीजे पर सपना चौधरी के मशहूर गाने तेरी आंख्या का यो काजल… पर डांस कर रही है.

ये भी पढ़े- गोकुल धाम के एकमेव सेक्रेटरी भिड़े की पत्नी की खूबसूरती के आगे बाजीराव की मस्तानी भी फ़ैल, तस्वीरें देख खुद समझ जाओगे

अक्सर एंटीक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते है

आये दिन सोशल मीडिया पर किसी न किसी का वीडियो वायरल हो जाता है। जैसा की अगर कोई अच्छा डांस कर रहा है, या कोई अचानक गिर जाता हो, या फिर कोई अच्छा गाना गा रहा हो तो ऐसे वीडियो काफी जल्दी सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते है।

सपना चौधरी अपने डांस के लिए क़ाफी ज्यादा मशहूर है

34caf5badd8f23bda785200ea175cea7d84df

हरियाणा की फेमस डांसर जो कि आजकल बॉलीवुड में छाई हुई है सपना चौधरी अपने डांस को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में रहती है। उनका डांस हरियाणा दिल्ली और भारत में बहुत जगह काफी पसंद किया जाता है। सपना चौधरी की फैन फॉलोइंग भारत में अच्छी खासी फैली हुई है। वह हरियाणा की मशहूर स्टार बन चुकी है इन के गानों को और काफी ज्यादा पसंद करते हैं। जो कि शादियों में इनके गाने अक्सर बजाए जाते हैं और उस पर का भरपूर मजा लिया जाता।

सपना चौधरी के फेमस गाने तेरी “आंख्या का यो काजल” पर साड़ी पहनी महिला ने किया जोरदार डांस

सोशल मीडिया पर एक डांस जो की साड़ी पहनी महिला का वायरल हो रहा है। जिसमें सपना चौधरी के गाने पर वह महिला ताबड़तोड़ डांस करते नजर आ रही है। जैसा कि आप जानते हैं सपना चौधरी को असली पहचान इसी गाने में मिली थी। वायरल वीडियो में महिला अकेली ही जबरदस्त डांस कर रही है महिला का डांस काफी ज्यादा फास्ट है और वह अपने डांस में इतना खो गई है कि आसपास बड़े बुजुर्ग बैठे हैं वह भूल ही गई है।

ये भी पढ़े- बबिता जी से एक यूज़र ने पूछा 1 रात का रेट, बबिता जी का जवाब सुन उड़ गए सबके होश

इस वीडियो को एक व्यक्ति ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है

महिला का ये डांस वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर Shraddha Temre Katre नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को अबतक 1 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. लोग वीडियो पर ढेरों मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. कुछ लोगों को महिला का ये डांस काफी पसंद आया तो वहीं कुछ लोग डांस का मजाक बना रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ऐसा डांस तो सपना चौधरी भी नहीं कर पाती. दूसरे ने लिखा- लगता है अपने परिवार को भूल गई जो उसका डांस देख रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here