भारत में बेकाबू हुआ Corona, UP के स्कूल में 37 पॉजिटिव मिलते ही मचा हंगामा, फिर से बढ़ने लगी कोरोना की रफ़्तार कोरोना की रफ्तार एक बार फिर डराने लगी है. संक्रमण दर तेजी से बढ़ रही है. इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ने लगी है स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 1,805 नए मामले सामने आए हैं. 24 घंटे में पॉजिटिविटी रेट 3.19 फीसदी रही. इस दौरान 6 मरीजों की मौत भी हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना के 4.47 करोड़ से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. एक्टिव मामलों की संख्या भी बढ़कर 10,300 पहुंच गई है.
जाने कोरोना के मामले कहा बढ़ रहे है ?
महाराष्ट्र में. 24 घंटे में यहां कोरोना के 397 मामले सामने आए हैं. दूसरे नंबर पर गुजरात है जहां 303 मामले आए हैं. उसके बाद केरल है जहां 299 नए संक्रमित मिले हैं.इनके अलावा कर्नाटक में 209 और राजधानी दिल्ली में 153 नए मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटे में केरल में 2 मौतें हुईं हैं. जबकि उत्तर प्रदेश, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ में एक-एक मरीज की मौत हुई है.
उत्तरप्रदेश के स्कूल में मिले 37 बच्चे पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में रविवार को 38 मामले सामने आए हैं. इनमें से 37 मामले एक ही स्कूल में मिले हैं मितौली के कस्तूरबा स्कूल में 37 छात्राएं और स्टाफ के लोग संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है.
भारत में बेकाबू हुआ Corona, UP के स्कूल में 37 पॉजिटिव मिलते ही मचा हंगामा, फिर से बढ़ने लगी कोरोना की रफ़्तार
यह भी पढ़े- किसानो की चमकी किस्मत, नई फसल आते ही गेंहू के दामों में आया भयंकर उछाल, जाने ताजे रेट
दिल्ली में बड़ी कोरोना संक्रमण की दर
राजधानी दिल्ली में संक्रमण दर 10 फीसदी के करीब पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया है कि राजधानी में पॉजिटिविटी रेट 9.13 फीसदी हो गया है.इससे पहले शनिवार को 4.98 फीसदी संक्रमण दर के साथ 139 मामले सामने आए थे. जबकि, शुक्रवार को 152 मामले सामने आए थे और 6.66 फीसदी संक्रमण दर रही थी.
महाराष्ट्र में आये नये 397 संक्रमित
देश में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आ रहे हैं. रविवार को राज्य में 397 नए मामले सामने आए हैं. अकेले मुंबई में 123 नए मरीज मिले हैं. इससे पहले शनिवार को महाराष्ट्र में 437 मामले सामने आए थे. राज्य में अब तक कोरोना के 81 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं.