भारत में तेजी से पैर फैला रहा है कोरोना का नया वैरिएंट, हर दिन मिल रहे है नए केस, सरकार ने उठाये बड़े कदम भारत में H3N2 के साथ ही कोरोना के नए मामलों में भी वृद्धि देखी जा रही है. नए मामलों की वृद्धि के पीछे कोरोना के XBB वैरिएंट के सब-वैरिएंट XBB 1.16 और XBB 1.15 हो सकते हैं. XBB 1.16 वैरिएंट क्या है? यह कितना खतरनाक है? इस पर एक्सपर्ट की क्या राय है, इस बारे में आर्टिकल में जानेंगे.
भारत में तेजी से पैर पसार रहा है कोरोना का नया वैरिएंट

भारत में COVID-19 के मामलों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है. भारत में करीब चार महीने बाद गुरुवार को कोरोना के 700 से अधिक मामले दर्ज किए. ऐसे में भारत में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 4,623 हो गई है. वैज्ञानिकों का मानना है कि पिछले कुछ दिनों में भारत में कोरोना वायरस के मामलों में हालिया उछाल के पीछे कोविड-19 XBB वैरिएंट का वंशज XBB 1.16 हो सकता है.
देश में मिल रहे है हर दिन कोरोना के नये केस

कई देशों में पाए जाने के बाद पिछले कुछ हफ्तों में भारत में भी इसके मामले सामने आए हैं. भारत के अलावा चीन, सिंगापुर, संयुक्त राज्य अमेरिका और अन्य सहित विभिन्न देशों में भी यह वैरिएंट तेजी से फैला है. TOI की एक रिपोर्ट के अनुसार, कोविड-19 के इस वैरिएंट से नई लहर की आशंका बढ़ सकती है.
भारत में एक्टिव केस की संख्या 48 पर पहुंची

कोविड वैरिएंट्स पर नजर रखने वाले एक इंटरनेशनल प्लेटफफॉर्म के मुताबिक, भारत में अभी कोरोना के XBB 1.16 वैरिएंट मामलों के मामलों की सबसे अधिक संख्या दर्ज की है. हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 48, सिंगापुर और अमेरिका में क्रमशः 14 और 15 मामले XBB 1.16 वैरिएंट के हैं.

covSPECTRUM के अनुसार, XBB 1.16 वैरिएंट, XBB 1.15 से नहीं निकला है बल्कि XBB 1.16 और XBB 1.15 दोनों कोरोना के XBB वैरिएंट से बने हैं. एक टॉप जीनोम एक्सपर्ट ने टीओआई से बात करते हुए कहा, “XBB वैरिएंट वर्तमान में भारत में हावी है और देश के कुछ राज्यों जैसे गुजरात, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामलों में जो वृद्धि हुई है वो XBB.1.16 और शायद XBB.1.5 का परिणाम हो सकती है लेकिन कुछ और सैंपल इस बात को आने वाले समय में साफ कर देंगे.”