Bhopal Cheap Market: भोपाल का सबसे सस्ता मार्केट जहा मात्र 100 रूपये में मिलेंगे गर्म कपड़े और जीन्स, नवंबर से जनवरी तक रहता है यह मार्केट। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कई ऐसी जगह हैं जो घूमने और ख़रीदारी के लिए जानी जाती हैं. यहां भोपाल ही नहीं, बल्कि आस-पास के शहरों से भी लोग ख़रीदारी करने आते हैं. अगर आप भी कपड़ों की खरीदारी करना चाहते हैं और आप भोपाल या यहां के नजदीक रहते हैं तो आप भोपाल में इन जगहों पर शॉपिंग कर सकते हैं. ग्रामीण मीडिया आपको बताएगा कि भोपाल में कहां किफायती दामों पर गर्म कपड़े मिल सकते हैं।
भोपाल के इज्तिमा मार्केट में मात्र 100 से 200 रुपये में मिलते है सर्दियों के गर्म कपड़े
Warm winter clothes are available in Bhopal’s Ijtima market for only Rs 100 to 200.

भोपाल में इज्तिमा मार्केट में अलग-अलग वैरायटी के कपड़े मिलते हैं. यहां किड्स से लेकर मेन्स वेयर और लेडीज ड्रेसेस भी उपलब्ध हैं. कपड़ों का यह बाजार केवल ठंड के मौसम के लिए लगता है. नवंबर से जनवरी तक ही यहां ख़रीदारी की जा सकती है. यहां पर लोग मुख्य सड़क के किनारे अपनी कपड़ों की दुकानें लगाते हैं. इन दुकानों की संख्या हज़ारों में होती है. अगर आप कपड़े खरीदने का मन बना रहे हैं तो एक बार इस मार्केट में विजिट जरूर करना चाहिए. इज्तिमा मार्केट में सस्ते दामों में कपड़े मिल जाएंगे. यहां जींस से लेकर टी-शर्ट और ऊनी जैकेट व स्वेटर मात्र 100 रुपये से 200 रुपये तक में मिलते हैं. सर्दियों में गर्म कपड़े इस मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे.
कपड़ो और गर्म कपड़ो के अलावा महिलाओ के लिए फैशन ज्वेलरी भी काफी सस्ती मिलती है
Apart from clothes and warm clothes, fashion jewelry for women is also available at very affordable prices.

इसके अलावा इज्तिमा मार्केट में आपको कपड़ों के अलावा फैशन से जुड़ी चीजें भी मिल जाएंगी. महिलाओं के लिए विभिन्न प्रकार के हैंडबैग यहां उपलब्ध है. साथ ही काम दाम में हैंडीक्राफ्ट के सामन भी इस मार्केट में मिलते हैं.
पुरे भोपाल में सस्ते कपड़ो के लिए फेमस है इज्तिमा मार्केट
Ijtima market is famous for cheap clothes all over Bhopal.
भोपाल के लोग मानते हैं कि इज्तिमा मार्केट सस्ते कपड़ों के लिए पूरे भोपाल में प्रसिद्ध है. इसलिए अगर आप इस मार्केट की रौनक से अनजान है तो आ जाइए यहां और अपनी पसंद के कपड़ों की खरीदारी कर लीजिए.