Sunday, June 11, 2023
Homeउन्नत खेतीनए वर्ष में किसानो के लिए बड़ी खुशखबरी, IFFCO ने जारी किये...

नए वर्ष में किसानो के लिए बड़ी खुशखबरी, IFFCO ने जारी किये DAP और Urea के नए रेट, जानिए 1 बोरी DAP का नया रेट

DAP And Urea Rate: नए वर्ष में किसानो के लिए बड़ी खुशखबरी, IFFCO ने जारी किये DAP और Urea के नए रेट, जानिए 1 बोरी DAP का नया रेट। किसान भाइयों के लिए बड़ी खुशखबरी निकल कर आ रही है क्योंकि डीएपी अभी भैया खातों में एक बॉडी का दाम में भारी गिरावट आई है इसके चलते अब किसान भाई लोग खाद की किल्लत नहीं होगी बराबर उनको खाद मिलेंगे साथ ही साथ काम दामों पर अब मिलेंगे तो आपने अपने शहर का क्या भाव है। बोरी डीएपी यूरिया खाद का इस पोस्ट में बताया जाएगा इसलिए ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें!

ये भी पढ़े- मध्यप्रदेश में नई नीति के तहत होंगे सरकारी कर्मचारियों के तबादले, शिक्षा मंत्रालय से जारी हुआ आदेश, यहाँ देखे लिस्ट

खाद की किल्लत के चलते परेशान हो रहे है किसान ब्लैक में महंगे दामों में ले रहे है खाद

Farmers are getting upset due to shortage of fertilizers, they are taking fertilizers in black at expensive prices

वर्तमान में खाद्य काफी ज्यादा किलत चल रही है जिसके चलते किसान लोग परेशान है क्योंकि उनको खाद सही समय पर नहीं मिल रहा है कहीं मिल भी रहा है तो ऊंची कीमतों पर मिलने के कारण लोग परेशान हैं जिसके चलते सरकार के द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि दामों में गिरावट एवं हर किसान को अब खाद मिलेंगे:

eef37e28 5c70 4154 b77e f2b6a2d12abf. CR01911000619 PT0 SX970 V1

FPO ने खाद देना किया बंद परेशान किसानो ने सौपा कलेक्टर को आवेदन

FPO stopped giving fertilizers, troubled farmers submitted application to collector

डीएपी यूरिया आज के भाव मार्केट भोपाल द्वारा FPO को फर्टिलाइजर खाद देना बंद कर दिया है। इसे इससे FPO से जुड़े कृषकों में आक्रोश है। किसान अपनी इस परेशानी को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंप चुके हैं, ताकि किसानों के लिए खाद मिल सके वर्तमान में यूरिया खाद सिर्फ सेवा सहकारी संस्थाओं सोसायटी के पास आ रहा है. लेकिन यह भी पर्याप्त नहीं है। जिसके कारण किसान मजबूरन अभी से 400 से 500 रुपए तक में यूरिया खाद की एक बोरी खरीदने पर मजदूर हैं।

IFFCO ने जारी किये DAP और Urea के नए रेट जारी

IFFCO released new rates of DAP and Urea

urea

DAP और Urea के नए रेट जारी, जाने इतने में मिलेगी यूरिया खाद की एक बोरी ? केंद्र सरकार द्वारा यूरिया की कीमत निश्चित कर दी गई है। यूरिया एवं अन्य उर्वरकों के दाम को लेकर सरकार ने किसानों को राहत प्रदान की है हालांकि यह राहत कालाबाजारी के कारण ना के बराबर है क्योंकि सरकार द्वारा नाम पर किसानों को उर्वरक उपलब्ध नहीं हो पाता है मजबूरन किसानों को ऊंचे दाम में कालाबाजारी और से खाद खरीदना पड़ता है। यूरिया, DAP और NPK के नए भाव यह है। भारतीय कंपनी इफको (IFFCO) ने इस खरीफ सीजन के लिए खाद और उर्वरकों की नए भाव जारी किए है।

ये भी पढ़े- किसानो के लिए बड़ी खुशखबरी, किसान क्रेडिट कार्ड के तहत मिलेगा 3 लाख का लोन, यहाँ करे आवेदन

npk fertilizer 1kg 500x500 1

सब्सिडी के साथ DAP और Urea के नए रेट

New rates of DAP and Urea with subsidy

  • यूरिया- 266.50 रुपए प्रति बोरी (45 किलो)
  • MOP- 1,700 रुपए प्रति बोरी (50 किलो)
  • DAP 1.350 रुपए प्रति बोरी (50 किलो)
  • NPK 1.470 रुपए प्रति बोरी (50 किलो)

बिना सब्सिडी के साथ DAP और Urea के नए रेट

New rates of DAP and Urea without subsidy

  • यूरिया- 2,450 रुपए प्रति बोरी (45 किलो)
  • NPK- 3.291 रुपए प्रति बोरी (50 किलो)
  • MOP- 2,654 रुपए प्रति बोरी (50 किलो)
  • DAP 4.073 रुपए प्रति बोरी (50 किलो).
RELATED ARTICLES

Most Popular