Sunday, March 26, 2023
HomeTrendingBihar Politics: तेजस्वी यादव बोले ठंडा कर देंगे तो नित्यानंद राय भी...

Bihar Politics: तेजस्वी यादव बोले ठंडा कर देंगे तो नित्यानंद राय भी अब तेवर में दिखे, बोले- आऊ न जरा

Bihar Politics: तेजस्वी यादव बोले ठंडा कर देंगे तो नित्यानंद राय भी अब तेवर में दिखे, बोले- आऊ न जरा

महागठबंधन की सरकार बनने के साथ ही बिहार में आया सियासी भूचाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. रातों-रात पॉवर गेम बदलने के बाद आरोप-प्रत्यारो का दौर जारी है. इस बीच बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिना किसी नेता का नाम लिए कहा कि एक केंद्रीय मंत्री जिनका सीएम बनने का सपना टूटा है, यहां-वहां कर रहे हैं, वो लाइन पर आ जाएं नहीं तो ठंडा कर देंगे|

इसपर नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव को सीधी चुनौती देते हुए कहा कि पहले हम दोनों एक साथ बैठते हैं. दोनों भैंस का दूध दुहते हैं. जो जितना ज्यादा दूध दुहता है. वह जीत जाएगा. पता चल जाएगा कि कौन पहले ठंडा होता है. मैं किसान का बेटा हूं, पांच भैंसों का दूध एक साथ दूध दुह सकता हूं. अब तेजस्वी जी का पता नहीं कि वह मुझे ठंडा करते हैं या भैंस उनको ठंडा कर देती है. नित्यानंद राय यहीं पर नहीं रूके. उन्होंने तेजस्वी पर चुटकी लेते हुए कहा कि अब अगर भेड़ का दूध दुहते हैं, तो मैं यह नहीं कर सकता हूं. गृह राज्य मंत्री ने कहा जरुरत पड़ेगी तो पटना चलेंगे तेजस्वी यादव से पूछने के लिए.

तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए नित्यानंद राय ने कहा कि तोरा से कौन मुंह लगाए जाए… हमरा तो देश की सीमा की सुरक्षा करेला है…की… गृह राज्य मंत्री ने कहा कि मैनें अपने प्रधानमंत्री से कह कर देश के 87 करोड़ रूपए अपने क्षेत्र के किसानों के लिए लेकर आया. लेकिन तेजस्वी यादव आप कितना 87 करोड़ अपने घर लेकर चले गए, हमको ठंडा करिएगा. वह मुझे कहते हैं कि ठंडा कर देंगे|

RELATED ARTICLES

Most Popular