Saturday, June 10, 2023
Homeमनोरंजनबिना शादी के माँ बनने से नहीं है जया बच्चन को कोई...

बिना शादी के माँ बनने से नहीं है जया बच्चन को कोई प्रॉब्लम रिलेशनशिप को लेकर नातिन नव्या को भर-भरकर दिया ज्ञान

बिना शादी के माँ बनने से नहीं है जया बच्चन को कोई प्रॉब्लम रिलेशनशिप को लेकर नातिन नव्या को भर-भरकर दिया ज्ञान जया बच्चन ने रिलेशनशिप पर नातिन नव्या को दिया भर भर के ज्ञान बिना शादी के मां बनने से मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं जया बच्चन हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्रियों में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में की हैं। जिन्हें आज भी दर्शक देखना पसंद करते हैं। वह एक बेहतरीन एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि अच्छी पत्नी, मां, नानी, दादी और सास भी हैं। नातिन नव्या नवेली संग भी उनकी जबरदस्त बॉन्डिंग है। 

जया बच्चन ने रिलेशनशिप पर नातिन नव्या को दिया भर भर के ज्ञान बिना शादी के मां बनने से मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं

image 1082

नव्या नवेली को लेकर जया बच्चन का एक स्टेटमेंट अब खूब सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल, नानी जया ने नव्या को रिलेशनशिप्स को लेकर एडवाइस दी है। जिसकी अब खूब चर्चा हो रही है। चलिए आपको बताते हैं कि जया बच्चन ने नव्या नवेली नंदा को क्या रिलेशनशिप एडवाइस दी है।

यह भी पढ़े-बबिता जी से शख्स ने पूछी एक रात कि कीमत कितना लेती हो बबिता जी ने तोड़ी चुप्पी कही ऐसे बात जिसे सुन उड़ जायेगे आपके होस

नातिन नव्या को दी रिलेशनशिप एडवाइस

bina shaadi ke maa banane se nahi hai Jaya Bachchan ko koi problem

नातिन नव्या को दी रिलेशनशिप एडवाइस

दरअसल, हाल ही में नव्या नवेली नंदा ने अपने पॉडकास्ट ‘व्हाट द हेल नव्या’ (What the hell navya) में नानी जया बच्चन संग खास बातचीत की है। इस बातचीत में दोनों के बीच बोल्ड रिलेशनशिप को लेकर भी बात हुई है। 

यह भी पढ़े

जया बच्चन ने रिलेशनशिप पर नातिन नव्या को दिया भर भर के ज्ञान बिना शादी के मां बनने से मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं

image 1083

बातचीत के दौरान जया बच्चन ने नातिन नव्या को सलाह दी कि “अगर किसी भी रिश्ते को लंबे समय तक चलाना हो तो उसमें फिजिकल अट्रैक्शन होना बहुत जरूरी है। एक्ट्रेस ने बताया कि अपने समय में वह ज्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं कर सकती थीं।”

बिन ब्याही मां बनने में नहीं है दिक्कत

image 1079

बिना शादी के माँ बनने से नहीं है जया बच्चन को कोई प्रॉब्लम Jaya Bachchan has no problem with becoming a mother without marriage

नातिन नव्या नवेली नंदा को रिलेशनशिप एडवाइस देते हुए जया बच्चन ने यह भी बताया कि किसी भी रिश्ते में सिर्फ प्यार, ताजा हवा और ठीक से जमाना नहीं चलता है। इसी बीच एक्ट्रेस ने कहा कि नव्या बिना शादी किए हुए भी मां बनेगी तो उन्हें इस बात से बिल्कुल भी कोई दिक्कत नहीं है।  जया बच्चन ने कहा कि अगर रिश्ते में फिजिकल रिलेशनशिप ही नहीं होगा कि तो वह ज्यादा समय तक नहीं टीक पाएगा। आज की जनरेशन के एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं और क्यों न भी करें। 

image 1080

करनी चाहिए बेस्ट फ्रेंड से शादी

नव्या नवेली संग बातचीत करते हुए जया बच्चन ने बताया कि उनके जमाने वह ऐसा कर तो क्या सोच भी नहीं सकते थे, लेकिन वक्त बदला और आने वाली पीढ़ी भी बदली। उनके बाद की जनरेशन पूरी अलग है। एक्ट्रेस ने कहा कि आज के रिलेशनशिप्स में रोमांस और इमोशंस की भारी कमी है।  नव्या को सलाह देते हुए जया बच्चन ने कहा कि उन्हें लगता है कि आपको अपने बेस्ट फ्रेंड से शादी करनी चाहिए। सोशल मीडिया पर जया बच्चन और नव्या नवेली की यह बातचीत खूब सुर्खियां बटोर रही है।

image 1081

जया बच्चन ने रिलेशनशिप पर नातिन नव्या को दिया भर भर के ज्ञान बिना शादी के मां बनने से मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं

RELATED ARTICLES

Most Popular