Tuesday, March 28, 2023
HomeTrendingChild Theft Case: भाजपा पार्षद ने दो लाख रुपये में खरीदा था...

Child Theft Case: भाजपा पार्षद ने दो लाख रुपये में खरीदा था मासूम, डॉक्टर दंपती समेत आठ गिरफ्तार

बच्चा चोरी का मामला: भाजपा पार्षद ने दो लाख रुपये में खरीदा था मासूम, डॉक्टर दंपती समेत आठ गिरफ्तार

मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन से 23 अगस्त की रात को चोरी हुए बच्चे को हाथरस के बांके बिहारी हॉस्पिटल से चलाए जा रहे बच्चा चोर गिरोह ने उठाया था। पहले उस बच्चे को मथुरा से हाथरस हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां पर उसका चिकित्सकीय परीक्षण किया गया और अगले दिन फिरोजाबाद की भाजपा पार्षद को दो लाख रुपये में बेच दिया।

28 अगस्त की रात को बच्चे को जीआरपी ने पार्षद के घर से बरामद कर लिया। पुलिस ने डॉक्टर दंपती समेत आठ लोग गिरफ्तार किए गए हैं। एसपी जीआरपी मोहम्मद मुश्ताक ने सोमवार को जंक्शन पर प्रेस वार्ता कर घटना का खुलासा किया। इस मामले में कुल आठ अभियुक्तों को जेल भेजा गया है।

एसपी मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि बच्चा चोर गिरोह का सदस्य दीप कुमार शर्मा मथुरा जंक्शन से फरह के परखम निवासी राधा के सात माह के बच्चे संजय को उठाकर ले गया था। उसने हाथरस के हॉस्पिटल के लिए बच्चा चोरी गिरोह के लिए काम करने वाली एएनएम पूनम और विमलेश थाना हाथरस से बात की। 

एएनएम ने बच्चे के आने की जानकारी बच्चे को खरीदने वाली भाजपा पार्षद विनीता अग्रवाल और उनके पति कृष्ण मुरारी अग्रवाल निवासी कटरा पठानान थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद को दी। पार्षद और उसके पति ने अस्पताल में बच्चे का चिकित्सकीय परीक्षण कराया। पार्षद ने 25 अगस्त को बच्चे को दो लाख रुपये देकर खरीद लिया। 

आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि भाजपा पार्षद के एक बेटी है, बेटे की चाहत पूरी करने के लिए उन्होंने बच्चे को खरीदा था। बता दें कि स्टेशन पर बच्चा चोरी होने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी, जिसकी मदद से जीआरपी आरोपियों तक पहुंची। सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। 

इनकी हुई गिरफ्तारी 

  • दीप कुमार शर्मा निवासी नवल नगर थाना हाथरस गेट
  • एएनएम पूनम
  • पूनम का पति मंजीत निवासी मुरसान हाथरस
  • एएनएम विमलेश पत्नी संतोष निवासी अलगर्जी हाथरस
  • अस्पताल संचालक डॉ. प्रेमबिहारी निवासी हाथरस 
  • डॉक्टर की पत्नी डॉ. दयावती 
  • भाजपा पार्षद विनीता अग्रवाल
  • पार्षद पति कृष्ण मुरारी अग्रवाल 

भाजपा पार्षद के घर से बच्चा बरामद होने के साथ ही मथुरा जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) और एसओजी ने भाजपा पार्षद के घर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला। इससे से पुलिस के हाथ कई ठोस सबूत लगे। सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी अपने साथ ले गई। 

RELATED ARTICLES

Most Popular