Saturday, April 1, 2023
Homeमनोरंजनइन 5 फिल्मों के बोल्ड सीन्स पर भी सेंसर बोर्ड की भी...

इन 5 फिल्मों के बोल्ड सीन्स पर भी सेंसर बोर्ड की भी नहीं चली कैंची, थियेटर में जमकर बजी थी सीटिया

Bold scenes from 5 movies: बॉलीवुड में एक समय ऐसा था जब बेहद साथ सुथरी फिल्में करती थी लेकिन अब समय पूरी तरह से बदल गया है। फिल्म को हिट करवाने के लिए डायरेक्टर कुछ इंटीमेट सीन्स डालने से भी परहेज नहीं करते है।

दरअसल अब ऐसी फिल्में सफलता में अहम भूमिका निभाती है। वहीं डायरेक्टर के दिमाग में ये बात भी हमेशा घूमती रहती है कि अगर सीन्स ज्यादा आपत्तिजनक हुए तो सेंसर बोर्ड उन पर अपनी कैंची चला सकता है।

तो उसी चीज को लेकर आज हम आपको ऐसी 5 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे है। इतनी बोल्ड है कि जिसे आप शायद परिवार के साथ बैठकर नहीं देख पाएंगे लेकिन सेंसर बोर्ड ने इन फिल्मों पर कैंची नहीं चलाई।

1) राम तेरी गंगा मैली

1985 में रिलीज हुई इस फिल्म को राज कपूर ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में अभिनेत्री मंदाकिनी कई बोल्ड सीन देती हुई नजर आयी थी। इन बोल्ड सीन्स की वजह से काफी बवाल हुआ था।

image 106

फिल्म में अभिनेत्री ने सफेद साड़ी में कई बोल्ड सीन दिए थे। जिसे आप अपने परिवार के साथ बैठकर नहीं देख सकते है। हालंकि इस फिल्म पर सेंसर बोर्ड ने अपनी कैंची नहीं चलाई थी।

2) जिस्म 2

साल 2012 में बड़े परदे पर रिलीज हुई फिल्म जिस्म 2 से सनी लियोन ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। इस फिल्म में वो कई बोल्ड और हॉट सीन्स देती हुई नजर आयी थी।

image 102

इस फिल्म को पूजा भट्ट ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म के बाद वो जैकपॉट, रागिनी एमएमएस 2, बेइमान लव और रईस जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

3) गर्लफ्रेंड

2014 में रिलीज हुई इस फिल्म में लेस्बियन लव को बड़े ही खूबसूरत तरीके से दिखाया गया था। फिल्म में ईशा कोप्पिकर और अमृता अरोड़ा ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

image 103

फिल्म में ये दोनों अभिनेत्रियां काफी बोल्ड सीन्स करती हुई नजर आयी थी। इस फिल्म को करण राजदान ने डायरेक्ट किया था।

4) रासलीला

2012 में रिलीज हुई रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘रासलीला’ अपने बोल्ड सीन्स को लेकर उस समय काफी खबरों में रही थी। इस फिल्म के डायरेक्टर माजिद थे।

फिल्म में कई आपत्तिजनक सीन्स फिल्माए गए थे लेकिन फिर भी सेंसर बोर्ड द्वारा फिल्म को क्लीन-चिट दे दी गयी थी।

5) आस्था

image 104

‘आस्था: इन द प्रिजन ऑफ स्प्रिंग’ 1997 में बड़े परदे पर रिलीज हुई थी। रेखा और ओमपुरी अभिनीत यह फिल्म एक इरोटिक-ड्रामा फिल्म थी। इस फिल्म में रेखा और ओमपुरी के बीच कई बोल्ड और हॉट सीन्स फिल्माए गए थे।

इन्हीं सीन्स के चलते रेखा को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। इस फिल्म के डायरेक्टर बासु भट्टाचार्य थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular