Friday, March 31, 2023
HomeShare MarketBullish Stocks: पिछले 5 दिनों से मार्केट में भारी गिरावट के बाद...

Bullish Stocks: पिछले 5 दिनों से मार्केट में भारी गिरावट के बाद भी उचाईयो को छू रहे हैं,ये 20 शेयर

Bullish Share in the Market: शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. शेयर बाजार में इतना उतार-चढ़ाव था कि पहले से कुछ भी कहना आसान नहीं था। हालांकि, निवेशकों को अभी भी इस बात की काफी उम्मीद है कि आने वाले दिनों में कौन से शेयर में तेजी आ सकती है। वहीं दूसरी ओर चार्ट एनालिसिस की मदद से यह पता लगाना आसान हो सकता है कि आने वाले दिनों में कौन सा स्टॉक बुलिश रहेगा। पिछले हफ्ते भी उतार-चढ़ाव भरे बाजार में कुछ शेयरों ने बंपर मुनाफा दिया है. इनमें कई ऐसे शेयर शामिल हैं, जिन्होंने पिछले हफ्ते के सभी कारोबारी दिनों में मुनाफा कमाया है। साथ ही ये शेयर पिछले हफ्ते लगातार हरे निशान में बंद हुए हैं.

Bullish Stocks: पिछले 5 दिनों से मार्केट में भारी गिरावट के बाद भी उचाईयो को छू रहे हैं,ये 20 शेयर

Bullish Stocks: पिछले 5 दिनों से मार्केट में भारी गिरावट के बाद भी उचाईयो को छू रहे हैं,ये 20 शेयर

Here are the top 20 stocks

1. Lokesh Machines Limited

2. Indiamart Intermesh Ltd

3. Snowman Logistics Limited

4. United Polyfab Gujarat Ltd

5. Kuantum Papers Ltd

6. Reliance Power Limited

7. New Delhi Television Limited

8. Global Education Ltd

9. Brooks Laboratories Limited

10. Regency Ceramics Limited

11. Servotech Power Systems Ltd

12. D B Realty Limited

13. DSJ Keep Learning Ltd

14. Archidply Decor Ltd

15. Art Nirman Ltd

16. DRC Systems India Ltd

17. Keerti Knowledge & Skills Ltd

18. Spentex Industries Limited

19. Taj Gvk Hotels & Resorts Limited

20. Timken India Limited

Bullish Stocks ( बुलिश स्टॉक्स )
वहीं चार्ट पैटर्न के मुताबिक आईटीसी के शेयर में काफी तेजी दिख रही है। ITC का शेयर 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है और लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा है. वर्तमान में, ITC का शेयर 320 रुपये को पार कर गया है। चार्ट विश्लेषण में, ITC स्टॉक सोमवार 5 सितंबर 2022 के लिए एक तेजी के पैटर्न में है।

52 weeks high-low (52 सप्ताह उच्च-निम्न)
साथ ही लगातार ऊंचे भाव पर कारोबार करने से निवेशकों की नजर भी इस शेयर पर टिकी हुई है. शुक्रवार को एनएसई पर आईटीसी का बंद भाव 323.35 रुपये था। ITC के शेयर का 52 हफ्ते का हाई प्राइस 324.25 है। वहीं, इसका 52 हफ्ते का निचला भाव 207 रुपये है।

istockphoto 1015828796 612x612 1
Bull market, Financial and business concept

Stock Bullish For Tomorrow: अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाकर अमीर बनने का सपना देखते हैं… तो अब आपका सपना आसानी से पूरा हो सकता है। आज हम आपको कुछ ऐसे शेयरों के बारे में बताएंगे, जिनमें आप कल यानी 25 अगस्त को पैसा लगाकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। चार्ट पैटर्न के मुताबिक कल के कारोबार के दौरान इन शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है।

कल कौन से शेयर बुलिश रह सकते हैं?
चार्ट पैटर्न एनालिसिस के मुताबिक कल यानि गुरुवार को शेयर बाजार में सन टीवी नेटवर्क लिमिटेड, फेडरल बैंक लिमिटेड और टाटा कम्युनिकेशंस के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है.

  1. सन टीवी लिमिटेड Share Price
    सन टीवी नेटवर्क लिमिटेड का शेयर 24 अगस्त 2022 को 5.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 511.45 के स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार के बाद शेयर में 23.90 रुपये की तेजी देखी गई है. इसके अलावा कंपनी के शेयर ने पिछले एक महीने में निवेशकों को 15.15 फीसदी का रिटर्न दिया है,
  1. फेडरल बैंक लिमिटेड
    फेडरल बैंक के शेयर आज के कारोबार के बाद 3.78 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। आज कंपनी के शेयरों में 4.10 रुपये की तेजी देखी गई है, जिसके बाद शेयर 114 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, कंपनी के शेयर में पिछले एक महीने में 6.15 फीसदी की तेजी आई है।

2001 में शेयर की कीमत 1 रुपये थी
फेडरल बैंक के शेयर ने पिछले 22 सालों में निवेशकों को 10,354.13 फीसदी का रिटर्न दिया है. 6 जुलाई 2001 को कंपनी का शेयर 1 रुपये के स्तर पर था और आज कंपनी का शेयर 114 के स्तर पर बंद हुआ है।

  1. टाटा कम्युनिकेशन के शेयर में भी दिख सकती है तेजी
    चार्ट पैटर्न के मुताबिक 25 अगस्त को टाटा कम्युनिकेशंस के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है। आज कंपनी का शेयर 1.54 फीसदी की तेजी के साथ 1168.9 के स्तर पर बंद हुआ है। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर में 10.74 फीसदी यानी 113.35 रुपये की तेजी आई है.
RELATED ARTICLES

Most Popular