Business: इंटरनेशनल सीनियर सिटीजन डे के अवसर पर RBL Bank ने शुरू किया स्पेशल FD प्लान, जानिए
इंटरनेशनल सीनियर सिटीजन डे पर वृद्ध ग्राहकों को लुभाने के लिए आरबीएल बैंक ने एक 15 महीने की मैच्योरिटी वाली एफडी शुरू की है. बैंक इस एफडी पर अति वरिष्ठ नगारिकों को 0.75 फीसदी का अतिरिक्त ब्याज दे रहा है|
21 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय वृद्ध नागरिक दिवस (इंटरनेशनल सीनियर सिटीजन डे) हैं. उससे पहले आरबीएल बैंक ने एक नई एफडी लॉन्च की है. यह एफडी 15 महीने की है जिसमें 2 करोड़ रुपये से कम की जमाराशि हो. इसके तहत सीनियर सिटीजन को 7.50 फीसदी ब्याज मिलेगा. वहीं सुपर सीनियर सिटीजन को 7.75 फीसदी का ब्याज मिलेगा. हालांकि, सुपर सीनियर सिटीजन या सीनियर सिटीजन की ब्याज दरें नॉन रेजिडेंट फिक्स्ड डिपॉजिट पर लागू नहीं होती|
सीनियर सिटीजन 60 साल से 80 साल के आयुवर्ग को कहा जाता है. वहीं, 80 साल से अधिक के नागरिक को सुपर सीनियर सिटीजन कहा जाता है. आरबीआएल सीनियर सिटीजन को किसी अन्य बैंक से बेहतर ब्याज दर मुहैया करा रहा है. अगर सीनियर या सुपर सीनियर सिटीजन इस एफडी में निवेश करना चाहते हैं तो वे आरबीएल बैंक की वेबसाइट, आरबीएल मोबैंक ऐप, ऑनलाइन बैंकिंग, कॉन्टेक्ट सेंटर या डोरस्टैप बैंकिंग सर्विस के जरिए कर सकते हैं|
आरबीएल की एफडी परब्याज दरें
बैंक फिलहाल 7-14 दिन से लेकर 240 महीने तक की एफडी ऑफर कर रहा है. इसमें आम नागरिक को 3.25 फीसदी से लेकर अधिकतम 7 फीसदी तक का ब्याज मिल रहा है. हालांकि, वरिष्ठ नगारिकों को अतिरिक्त 0.50 फीसदी का और अति वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त 0.75 फीसदी का ब्याज दिया जाता है|
एनआरई/एनआरओ को यह सुविधा नहीं
बैंक ने अपनी वेबसाइट पर दी गई जानकारी में लिखा है कि वरिष्ठ नागरिकों (60 साल से लेकर 80 साल से कम के लोग) को अतिरिक्त 0.50 फीसदी ब्याज जिया जाएगा और अति वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त 0.75 फीसदी का ब्याज दिया जाएगा. बैंक ने लिखा है कि यह दर नॉन रेजिडेंट फिक्स्ड डिपॉजिट (एनआरई/एनआरओ) खातों पर लागू नहीं होगी|