Saturday, December 9, 2023
HomeBusiness ideaBusiness Idea: पोल्ट्री फार्म से कर सकते है हर दिन मोटी कमाई,...

Business Idea: पोल्ट्री फार्म से कर सकते है हर दिन मोटी कमाई, सरकार भी करेगी सब्सिडी की मदद

Business Idea: पोल्ट्री फार्म से कर सकते है हर दिन मोटी कमाई, सरकार भी करेगी सब्सिडी की मदद। एक मुर्गी अपने 72 हफ्ते के व्यावसायिक जीवनकाल में 360 अंडे देती है. ये मुर्गियां 2 से 3 साल जीती है. जब अंडे नहीं मिलते तब भी इन मुर्गियां की अच्छे कीमत मिलती हैं।

किसानों और युवाओं के लिए शानदार बिज़नेस आईडिया

किसानों और युवाओं के लिए शानदार बिज़नेस आईडिया. जैसा की सबको पता है अंडा हाई प्रोटीन सोर्स माना जाता है। और यह पुरे विश्व में बड़ी तादात में खाया जाता है। और भारत में इसकी मांग दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है। ऐसे मे आप अगर बिज़नेस का सोच रहे है तो आपके लिए ेग फार्मिंग का आईडिया एक दम सही रहेगा।

पोल्ट्री फार्म शुरू करने का सही तरीका

Business Idea: पोल्ट्री फार्म से कर सकते है हर दिन मोटी कमाई, सरकार भी करेगी सब्सिडी की मदद

यह भी पढ़िए –बदलते मौसम में पाचन को सही रखने के लिए ट्राई करे, बेहद ही स्वादिष्ट बाजरे की खिचड़ी, जानिए इसकी आसान सी रेसिपी

पोल्ट्री फार्म शुरू करने का सही तरीका. इसे शुरू करने से पहले खर्च का हिसाब-किताब समझना बहुत जरुरी है। पोल्ट्री फार्मिंग के लिए आपको िस्बत का धियान रखना चाहिए की आप मुर्गियां के बजाय चूजों से शुरुआत करे. एक चूजा करीब 5 -6 रुपये तक का आता है, जिसका वजन लगभग 35 ग्राम होता है. अगले चार महीने तक चूजों की देखभाल करनी होती है. इस बीच ये 3 किलो तक दाना खा लेते हैं. और इसके बजन में ख़फ़ी बृद्धि होती है। इसके बाद 16 हफ्तों के अंदर ही चूजा वयस्क होकर मुर्गी या मुगा बन जाता है और अंडों का उत्पादन चालू करदेती है. एक मुर्गी अपने 72 हफ्ते के व्यावसायिक जीवनकाल में 360 अंडे देती है. ये मुर्गियां 2 से 3 साल जीती हैं.

मुर्गियों पर धियान और खर्च

मुर्गियों पर धियान और खर्च। ज्यादा अंदानी के लिए उनकी देखभाल पर भी कुछ ज्यादा खर्च करना पड़ेगा. इसमें साफ-सफाई से लेकर टीकाकरण और मुर्गियों के दाने का खर्च भी शामिल होता है. एक मुर्गी अंडा देने के लिए रोजाना 110 ग्राम दाना खाती है, जो बाजार में 22-25 रुपये प्रति किलोग्राम पर मिलता है. एक मुर्गी को लगभग 0.8 वर्ग फुट जगह चाहिए होती है. तो आप सोच सकते है की आपको कितनी मुर्गी से शुरू कर न चाहिए और कितनी जगह की जरूरत होगी।

सरकार कितनी मदद देगी

Business Idea: पोल्ट्री फार्म से कर सकते है हर दिन मोटी कमाई, सरकार भी करेगी सब्सिडी की मदद

यह भी पढ़िए –ड्रैगन फ्रूट की खेती करके आपभी कर सकते है तगड़ी कमाई, मुनफा जानके आज से ही करदेंगे शुरू, जानिए खेती का तरीका

सरकार कितनी मदद देगी। पोल्ट्री फार्म खोलने के लिए कई सरकारी योजनाएं चलाई जा रही है. आप चाहें तो किसी बैंक से लोन लेकर या फिर पोल्ट्री के लिए कांट्रेक्ट फार्मिंग भी कर सकते हैं. इस तरह पोल्ट्री फार्म शुरू करने का खर्चा लगभग आधा हो जाता है. और सरकार आपको 35 प्रतिशत सब्सिडी भी प्रदान करती है।

कितनी होगी कमाई

कितनी होगी कमाई। पोल्ट्री फार्म में मुर्गियों से एक अंडा तैयार करने में करीब 3.50 रुपये से लेकर 4 रुपये तक की लागत आती है. इसमें मुर्गियों को दाना, उनकी देखभाल आदि शामिल है, वही बाजार में अंडे की कीमत की बात करे तो 5 से लेकर 10 रुपये तक की कीमत पर बिकता है. अंडे के दाम पूरी तरह से मुर्गी की प्रजाति पर निर्भर करते हैं. साधारण देसी मुर्गियों के अलावा कड़कनाथ का अंडा 30 रुपये प्रति पीस बिकता है. एक अनुमान के मुताबिक 50000 की लगत के साथ पोल्ट्री फार्म शुरू करने पर आपको हर महीने में लगभग 3 लाख तक का मुनाफा हो सकता है. एक बार पोल्ट्री फार्म शुरू करने पर अगले कुछ महीने में आपको कमाई तो नहीं होगी पर जिसती मुर्गीया अंडे देना चालू करेंगे उस के अगले महीने से आप प्रति दिन लगभग 6000-10000 रुपये तक कमा सकते है।

RELATED ARTICLES

Most Popular