Saturday, March 25, 2023
HomeBusiness ideaBusiness News: भारत में बढ़ने वाली है स्मार्टफोन की कीमते, जानिए क्या...

Business News: भारत में बढ़ने वाली है स्मार्टफोन की कीमते, जानिए क्या है वजह

Business News: भारत में बढ़ने वाली है स्मार्टफोन की कीमते, जानिए क्या है वजह दुनिया भर में चिप की कमी और सप्लाई चेन से जुड़ी दिक्कतों की वजह से कई प्रमुख मोबाइल फोन कंपनियों ने पहले ही अपनी स्मार्टफोन की कीमतें बढ़ा दी हैं|

भारत में बनने वाले मोबाइल फोन की कीमत जल्द बढ़ सकती है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्स एंड कस्टम्स ने एक ऑर्डर जारी किया है. इस ऑर्डर में कहा गया है कि मोबाइल फोन में उपयोग होने वाले इनपुट्स के आधार पर अधिक  कस्टम ड्यूटी वसूली जाएगी. अब अगर स्मार्टफोन में उपयोग होने वाले कम्पोनेंट्स पर कस्टम ड्यूटी बढ़ती है तब कंपनियां इस बढ़ी हुई लागत की भरपाई ग्राहकों के लिए अपने प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ाकर कर सकती हैं|

कितनी बढ़ेगी ड्यूटी

ऐसी संभावना है कि बैक सपोर्ट फ्रेम के साथ स्मार्टफोन के डिस्प्ले असेंबली के इम्पोर्ट पर बेसिक कस्टम ड्यूटी 10 फीसदी बढ़ाई जाएगी. अगर एंटीना पिंस, पावर कीज और अन्य एक्सेसरीज को डिस्प्ले असेंबली के साथ इम्पोर्ट किया जाता है, तब कस्टम डयूटी 5 फीसदी होगी और इस तरह कुल मिलाकर इम्पोर्ट ड्यूटी 15 फीसदी होगी. इस वजह से मोबाइल फोन कंपनियां भी अपने मोबाइल सेट्स की कीमतों में 10 से 15 फीसदी की वृद्धि कर सकती हैं. सीबीआईसी ने अपने ऑर्डर में यह भी कहा है कि अगर डिस्प्ले असेंबली के साथ फिटेड रूप में सिम ट्रे, एंटीना पिन, स्पीकर नेट, पावर की, स्लाइडर स्विच, बैटरी कम्पार्टमेंट, फ्लेक्जीबल प्रिंटेड सर्किट, सेंसर, स्पीकर, फिंगरप्रिंट आदि आइटम को इम्पोर्ट कर लाया जाता है, तब पूरी असेंबली पर 15 फीसदी की बेसिक कस्टम ड्यूटी लगाई जाएगी.

क्या है इंडस्ट्री की राय

इंडस्ट्री का कहना है कि मोबाइल फोन के डिस्प्ले के साथ अटैच्ड सभी कम्पोनेंट्स को डिस्प्ले असेंबली ही माना जाना चाहिए और इसलिए इस पर केवल 10 फीसदी कस्टम ड्यूटी लगनी चाहिए. सीबीआईसी का कहना है कि मोबाइल कंपनियां डिस्प्ले असेंबली के साथ कई ऐसे अन्य कंपोनेंट्स का भी इम्पोर्ट कर रही हैं, जो इस कैटेगरी में नहीं आते हैं और इस तरह कस्टम ड्यूटी की चोरी हो रही है. डिस्प्ले असेंबली और इसके आइटम को लेकर कोई कंफ्यूजन न हो इसके लिए मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्टॉनिक्स और इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी ने डिस्प्ले असेंबली से जुड़ी एक लिस्ट भी जारी की है|

ड्यूटी की लिस्ट में कौन से कंपोनेंट होंगे शामिल

इस लिस्ट के मुताबिक सेल्यूलर मोबाइल फोन की डिस्प्ले असेंबली के कम्पोनेंट्स और सबकम्पोनेंट्स को शामिल किया गया है. डिस्प्ले असेंबली में टच पैनल, कवर ग्लास, ब्राइटनेस एनहांसमेंट फिल्म, इंडीकेटर गाइड लाइट, रिफलेक्टर, एलईडी ब्लैकलाइट, पोलाराइजर्स और फ्लाइबल प्रिंटेड सर्किट पर लगा एलसीडी ड्राइवर आदि शामिल हैं|

हाल के समय में दुनिया भर में चिप की कमी और सप्लाई चेन से जुड़ी दिक्कतों की वजह से रेडमी, ओप्पो, सैमसंग सहित प्रमुख मोबाइल फोन कंपनियों ने अपनी कीमतें बढ़ाई हैं..एक रिपोर्ट के मुताबिक मेनस्ट्रीम स्मार्टफोन्स की कीमतों में औसत रूप से 1,500 रुपए की बढ़ोतरी हुई है.. कीमतों में वृद्धि की वजह से भारत में स्मार्टफोन के बाजार पर भी असर पड़ा है|

रिसर्च कंपनी Counterpoint की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2022 की दूसरी तिमाही में यानी अप्रैल-जून के बीच भारत में स्मार्टफोन की शिपमेंट में सालाना आधार पर 9 फीसद की वृद्धि हुई लेकिन वह तिमाही आधार पर 5 फीसद गिरकर करीब 3.7 करोड़ यूनिट्स रही.. पहली तिमाही में 3.8 करोड़ यूनिट्स की शिपमेंट की गई थी|

RELATED ARTICLES

Most Popular