Business Plan: घर के अंदर केसर की खेती कर कमाए लाखो रूपये, दो भाइयों ने नौकरी छोड़ घर के छत पर की खेती, जानिए कैसे। घर से केसर का बिज़नेस कैसे शुरू करें? इस सवाल का जवाब हरियाणा के ये दो उद्यमी ही अच्छे से बता सकते हैं। जिन्होंने अपनी नौकरी छोड़ घर की छत में केसर उगाया और लाखों की कमाई करने लगे। अब दूसरा सवाल उठता है कि केसर तो सिर्फ ठन्डे इलाकों में उगता है। जैसे कश्मीर और उत्तराखंड तो ऐसे क्षेत्रों में केसर की खेती कैसे हो सकती है जहां गर्मी का मौसम 8 महीनों तक होता है?
क्लाइमेट केसर के उपयुक्त न होने के बावजूद उगा डाले केसर के पौधे (Saffron plants grown despite climate not being suitable for saffron)
इन दो युवाओं ने यही सवाल करने वालों को हैरानी में डाल दिया है। हरियाणा जैसे राज्य का क्लाइमेट केसर की खेती करने के लिए उपयुक्त नहीं है फिर भी ये युवा कृषक केसर उगाकर लाखों कमाते है। कैसे? आइये जानते हैं।

हरियाणा के 2 सगे भाइयों ने छत पर कर डाली केसर की खेती (2 real brothers of Haryana cultivated saffron on the roof)

हरियाणा के हिसार में रहने वाले दो सगे भाई, प्रवीण और नविन ने अपनी नौकरी छोड़ घर की छत में केसर उगाकर उसे बेचने का करोबार शुरू किया। इसके लिए उन्होंने पहले यूट्यूब में कुछ वीडियो देखे और पूरी जानकारी मिलने के बाद कश्मीर जाकर केसर के बीज खरीद लाए।घर में केसर उगाने के लिए भाइयों ने ऐयरोफोनिक विधि (Aero phonic method)का इस्तेमाल किया।
मात्र 30 स्क्वायर फ़ीट छोटी सी जगह में उगाये केसर के पौधे (Saffron plants grown in a small space of just 30 square feet)

दोनों ने 30 स्क्वायर फ़ीट जैसी छोटी जगह में केसर के बीज बोए, अगले कुछ महीनों तक जब पौधे उग आए तो उनका खास ध्यान रखा, जैसे पौधों को फूल देने लायक वातावरण तैयार किया। और दोनों की मेहनत रंग लाई।
मार्केट में केसर की कीमत 3 लाख रूपये किलो है (The price of saffron in the market is Rs 3 lakh per kg.)
दोनों ने 100 किलो तक केसर के बीज खरीदे थे, जिससे उन्हें एक साल में 6 से 9 लाख रुपए का मुनाफा हुआ। बाजार में केसर का रेट 3 लाख रुपए प्रति किलो है। जिसकी डिमांड विदेशों में भी है। ऐसे ही एक्सपेरिमेंट करके कई लोगों ने खुद का रोजगार तैयार किया है। आप किसने इंतज़ार में बैठे हैं?