Saturday, June 10, 2023
HomeBusiness ideaBusiness Plan: कड़कनाथ मुर्गी पालन कैसे शुरू करे, बिज़नेस शुरू करने का...

Business Plan: कड़कनाथ मुर्गी पालन कैसे शुरू करे, बिज़नेस शुरू करने का तरीका, कितना करना होगा निवेश, कितनी होगी कमाई, जानिए

Business Plan: कड़कनाथ मुर्गी पालन कैसे शुरू करे, बिज़नेस शुरू करना का तरीका, कितना करना होगा निवेश, कितनी होगी कमाई, जानिए , कड़कनाथ चिकन का मांस और अंडा बाजार में काफी ज्यादा मांग में हैं। यह एक बहुत ही खास नस्ल का चिकन है इस चिकन का मांस और अंडा सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है इसलिए अगर आप इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो फिर आप बहुत जल्द एक बहुत ही अच्छा बिजनेस सेट अप कर सकते हैं। साथ ही इस बिजनेस को करने के लिए सरकार के द्वारा सब्सिडी और अन्य प्रकार का सहायता प्रदान किया जाता है।

देखे कड़कनाथ पोल्ट्री फार्मिंग बिजनेस कैसे शुरू करना है (See how to start Kadaknath Poultry Farming Business)

maxresdefault 2022 10 30T194211.841

कड़कनाथ चिकन फार्मिंग शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले उसे रखने के लिए एक बहुत बड़ा सा जगह बनाना होगा जहां पर आप चिकन को रखें और उसका देखरेख कर सकें। जहां पर आप चिकन को उसके मुताबिक टेंपरेचर और वातावरण प्रदान करेंगे। फिर आप कड़कनाथ नस्ल का चिकन खरीद कर ला कर उसमें रखेंगे। कड़कनाथ चिकन फार्मिंग करने का 2 तरीका होता है जिसे हमने नीचे बताया है।

ये भी पढ़िए- Business Idea: कम लागत में कमाए मोटा मुनाफ़ा, मात्र 53000 रूपये का निवेश कर कमाए लाखो रूपये, कम समय में बने मालामाल

जानिए कड़कनाथ पोल्ट्री फार्मिंग के बारे में (Know about Kadaknath Poultry Farming)

maxresdefault 2022 10 30T194001.236

पोल्ट्री फार्मिंग जो है वह दो तरीके से की जाती है जिसमें की एक तरीका ब्रोईलर फार्मिंग है और दूसरा लेयर फार्मिंग है। जो ब्रोईलर प्रकार का पोल्ट्री फार्मिंग होता है उसमें जो है मुर्गियों को पाल पोस कर बड़ा किया जाता है और फिर उसका चिकन बेचा जाता है। जो दूसरा लेयर पोल्ट्री फार्मिंग है उसमें जो है चिकन को पाल पोस कर बड़ा किया जाता है और फिर चिकन का अंडा देने का इंतजार किया जाता है और फिर अंडा देने के बाद अंडा को बेचकर पैसा कमाया जाता है। यदि आप से मैनेज होता है तो फिर आप दोनों तरह का पोल्ट्री फार्मिंग खोल सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

जानिए इसकी नस्ल के बारे में (Know about its breed)

maxresdefault 2022 10 30T194007.880

कड़कनाथ चिकन नस्ल का चूजा जो है वह आप अपने किसी भी नजदीकी पशुपालन या किसी चिकित्सा विश्वविद्यालय से खरीद सकते हैं। इसके अलावा यदि आप चाहे तो आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। इस व्यापार को शुरू करने के लिए आपको अपने बजट के हिसाब से चिकन खरीदनी होगी, लेकिन अगर आपका बजट कम है तो फिर आप इसे 30 चिकन चूजा खरीद कर भी शुरू कर सकते हैं।

ये भी पढ़िए- Business Idea: कम खर्च में धांसू बिज़नेस प्लान, मोती की खेती में छुपा हुआ है खजाना, जानिए कैसे करे

जानिए कड़कनाथ बिजनेस के फायदे और इसकी लगत के बारे में (Know about the advantages and cost of Kadaknath business)

maxresdefault 2022 10 30T194020.573

पोल्ट्री फार्मिंग एक ऐसा बिजनेस है जिसमें आपको लगातार पैसे की जरूरत पड़ती रहेगी इस बिजनेस को करने के लिए आपका स्थिति जो है वह बहुत ही अच्छी होनी चाहिए। क्योंकि इस बिजनेस में वैक्सीनेशन करते रहना पड़ता है। लाइटनिंग सिस्टम, इनक्यूबेटर, फीडर, हीटर या ब्रूडर्स को खरीदना पड़ता है। यदि आपके पास कम बजट है तो आप इस बिजनेस को नहीं कर सकते हैं। इस बिजनेस में आपका फायदा जो है वह आपके लागत पर निर्भर करता है और जब आपका चिकन या अंडा तैयार हो रहा है, उस समय के कीमत पर भी निर्भर करता है। एक औसतन लाभ की बात की जाए तो फिर इस बिजनेस से अच्छा लाभ मिलता है।

कम इन्वेस्ट में ज्यादा कमाई वाला बिज़नेस है ये (This is a high earning business with less investment)

maxresdefault 2022 10 30T194048.101

यदि आपके पास कम बजट है और आप उसके बावजूद भी इस बिजनेस को करना चाहते हैं तो फिर आप उसके लिए लोन भी ले सकते हैं जिसमें कि आप को सरकार की तरफ से सब्सिडी भी दिया जाएगा। आपको कम ब्याज पर ऋण दिया जाएगा। पोल्ट्री फार्मिंग या फिर कृषि करने पर बैंक के द्वारा कम ब्याज पर लोन दिया जाता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular