Thursday, March 30, 2023
HomeBusiness ideaBusiness Plan: इस प्लान के साथ करे निवेश मात्र 30 हजार रूपये,...

Business Plan: इस प्लान के साथ करे निवेश मात्र 30 हजार रूपये, लाखो का मुनाफा कमाए, सरकार भी करेगी मदद

Business Plan: आप की जानकारी के लिए बता दे की अगर आप भी 9 से 5 की नौकरी से परेशान हो गए है और खुद का व्यवसाय करना सही समझते है तो यह खबर आपके काम की है. अक्सर आपने देखा होगा कि लोग दूसरों के लिए नौकरी करते हुए थक जाते है और चाहते है कि वह खुद का व्यवसाय करें जिससे वह अच्छे पैसे कमा सकें। हालांकि अच्छा मुनाफा कमाने के लिए आप अधिक रिटर्न वाले बिजनेस में निवेश करें। कुछ लोगों के पास निवेश करने के लिए ज्यादा पैसा नहीं होता इसलिए वह खुद का व्यवसाय शुरू नहीं कर पाते। वहीं, कुछ लोगों के पास पैसा तो होता है लेकिन, वह यह नहीं समझ पाते कि किस चीज का बिजनेस कर वह लाखों रुपए कमा सकते है. यदि आप भी बिजनेस कर मोटा पैसा कमाना चाहते है तो इसके लिए मोती का बिजनेस सबसे जबरदस्त है. दरअसल, आप मोती की खेती कर मोटा मुनाफा कमा सकते है. आप इस बिजनेस में 30 से 35000 रूपये लगाकर महीने के 3 से 400000 रूपये कमा सकते है. आइए जानते है क्या है मोती की खेती और कैसे कमाए लाखों। इसमें होगा आप का लाखो का मुनाफा। कम निवेश में ज्यादा फायदा।

pearl farming 1578140390

केंद्र सरकार की भी मिलेगी मदद
आप को बता दे की मोती की खेती करने के लिए सबसे पहले आपको ट्रेनिंग लेनी होगी। इसके बाद आपको सीप खरीदने होंगे और एक तालाब भी खुदवाना होगा। यदि आप तालाब खुदवाने में अपने इलाके के ग्राम पंचायत या सेक्रेटरी से बात करें तो आपको सरकार की तरफ से 50% सब्सिडी मिल जाएगी। मोती की खेती में ज्यादा मुनाफा होने के कारण लोगों का फोकस इसकी ओर बढ़ रहा है. अच्छी कमाई करने के लिए आपको मोती की खेती के लिए ट्रेनिंग लेनी होगी जिसमें आपके कुछ पैसे खर्च होंगे। लेकिन आप को मिलेगा लाखो का मुनाफा।

पालन की जानकारी

सीप से मोती कैसे बनाये
अब बात करे भारत में विशेषकर दक्षिण भारत और बिहार के दरभंगा के सीप की क्वालिटी सबसे उच्च कोटि की मानी जाती है. आप मोती की खेती की ट्रेनिंग होशंगाबाद या फिर मुंबई से ले सकते है. मोती की खेती के लिए सबसे पहले बहुत सारी सीपियों को 10 से 15 दिन जाल में बांधकर तालाब में डाल देते है ताकि वह अपने हिसाब से पर्यावरण में पैदा हो जाए. करीब 15 दिन बाद उन्हें निकालकर सर्जरी के जरिए एक सांचा डाला जाता है जिस पर कोटिंग के बाद सीप लेयर बना देते है. पार्टिकल पर की गई यह कोटिंग ही आगे चलकर मोती बनती है. और यह बहुत महंगी बिकती है। जिससे आप की कमाई दो गुनी हो जाती है।

13284 pearl culture

खर्चा और मुनाफा
इसमें आप को एक सीप को तैयार होने में 25 से 40 रूपये का खर्चा आता है. अमूमन हर सीप से दो मोती निकलते है और बाजार में एक मोती की कीमत 150 से लेकर 200 रूपये के बीच है. यदि आपका तालाब छोटा है और आपने उसमें 1000 सीप भी डाले है, तो आपको आसानी से 2,000 मोती मिल जाएंगे। हालांकि सभी सीप नहीं बच पाते इसलिए मान लेते है कि आपको तालाब से केवल 600 से 700 सीप मिलते हैं. इस तरह आप 1200 से 1400 मोती ले पाएंगे। बाजार में आपके मोती करीब 1 से 200000 रूपये में बिकेंगे। 1000 मोती पर आपका कुल खर्च 25 से 35000 रूपये आएगा। इस खर्च में तालाब का पैसा नहीं जोड़ा गया है क्योंकि उसमें सरकार की तरफ से सब्सिडी दी जाती है और वह केवल एक बार का है. जिससे की आप सरकार की मदद से कमा सकते है बड़ा मुनाफा।

RELATED ARTICLES

Most Popular