Second Hand Hero Super Splendor: सिर्फ 15000 रुपये में खरीदें Hero की डिस्क ब्रेक वाली Super Splendor, आज ही खरीदे स्मार्ट लुक वाली Splendor. Hero की Super Splendor एक काफी जबरदस्त बाइक मानी जाती है. यह बाइक फीचर्स के साथ-साथ माइलेज के मामले में भी हिट हुई है. अगर आप सेकंड हेंड Hero की Super Splendor खरीदना चाहते हैं और वह भी काफी कम की…
Hero की Super Splendor है युवाओ की पहली पसंद (Hero’s Super Splendor is the first choice of youth)

हीरो की सुपर स्प्लेंडर ग्राहकों के बीच काफी पसंद जी जाती है। यह बाइक अपने डिजाइन के लिए युवाओं के बीच काफी पसंद की जाती है जबकि, इसका माइलेज उन बायर्स को आकर्षित करता है जिन्हे डेली फ्यूल भराने के झंझट से छुटकारा चाहिए होता है। अगर आप भी अपने लिए Hero की Super Splendor लेने की सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए बेहतरीन सेकंड हेंड Super Splendor लेकर आये हैं। इनकी कीमत महज 15,000 रुपये से शुरू होती है. चलिए इन ऑफर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Super Splendor में मिलेगा 124.7CC का धांसू इंजन (Super Splendor will get 124.7cc engine)

हीरो ने अपनी इस बाइक में 124.7CC का इंजन दिया है. इस बाइक का इंजन 10.8Ps की पावर और 10.6nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इस इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसके माइलेज की अगर बात करें तो यह बाइक प्रतिलीटर 80 किलोमीटर तक की माइलेज दे सकता है. यह माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित की जा चुकी है।
ऑनलाइन सेलिंग वेबसाइट पर उपलब्ध है Super Splendor (Available on online selling website Super Splendor)

अगर आप अपने लिए एक सेकंड हेंड Super Splendor लेने की सोच रहे हैं तो OLX पर लिस्टेड की गयी इस बाइक पर नजर डाल सकते हैं. OLX पर बेची जा रही यह बाइक साल 2013 की मॉडल है और इसके रजिस्ट्रेशन नंबर दिल्ली का है. OLX पर इस बाइक की कीमत 17,500 रुपये रखी गयी है. बता दें इस बाइक पर बेचने वाले की तरफ से किसी भी तरह का कोई EMI ऑफर नहीं दिया जा रहा है. इसलिए अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए एक बार में भी भुगतान करना पड़ेगा.
Droom ऐप पर मिल रहे है शानदार ऑफर (Great offers are available on Droom app)
Droom पर दिए जा रहे ऑफर्स की अगर बात करें तो ड्रूम पर इस बाइक को 15,000 रूपये में खरीद सकते हैं. यह बाइक साल 2012 की है और दिल्ली से रेजिस्टर्ड है. अगर आप इस बाइक को खरीदने की सोच रहे हैं तो बता दें इसके साथ आपको फाइनेंस प्लान्स भी मिल जाएंगे.

Bikes4Sale पर भी मिल रही रही कम दामों में यह बाइक (This bike is also available on Bikes4Sale at low prices)
Bikes4Sale पर मिल रहे इस बाइक की कीमत 22,500 रुपये रखी गयी. यह बाइक साल 2015 की मॉडल है और यह बाइक भी दिल्ली से रेजिस्टर्ड है. अगर आप इस बाइक को खरीदने की सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको एक बार में भुगतान करना पड़ेगा. क्योंकि, इस बाइक के साथ किसी भी तरह का फाइनेंस प्लान या फिर ऑफर नहीं दिया जा रहा है.
Disclaimer: इन बाइक्स को खरीदने से पहले इनकी अच्छी तरह से जांच पड़ताल कर लें. अगर आप इनमें से किसी भी बाइक को खरीदते हैं और उसमें कोई परेशानी आती है तो उसके लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे.