Rs 14000 off on Ola S1 Pro: सस्ते में ख़रीदे Ola का S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिल रहा है 15,000 रुपये तक का डिस्काउंट, ऑफर सीमित समय के लिए। बेंगलुरु की इलेक्ट्रिक व्हीकल्स यानी EV बनाने वाली कंपनी Ola Electric ने साल के अंत में अपने S1 और S1 Pro स्कूटर पर कई ऑफर रोल ऑउट की. जिसमें 10,000 रुपये की छूट भी शामिल है.
ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर पर कर सकते है 14,000 रुपये तक की बचत
You can save up to Rs 14,000 on Ola’s electric scooters
अब कल यानी रविवार 18 दिसंबर के लिए कंपनी ने अपने सभी बिक्री केंद्रों पर ‘ओला हाइपर संडे’ (Ola Hyper Sunday) ऑफर का एलान किया है. इस ऑफर के तहत ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 Pro मॉडल की खरीद पर ग्राहक 14,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे ओला हाइपर संडे ऑफर का लाभ मिलेगा.
Ola Hyper Sunday ऑफर में ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 Pro वैरिएंट पर मिल रहा है भारी भरकम डिस्काउंट
Ola’s electric scooter S1 Pro variant is getting huge discount in Ola Hyper Sunday offer
ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 Pro वैरिएंट पर 10,000 रुपये की छूट के अलावा कंपनी अब ग्राहकों को S1 Pro पर खरीदने पर 4,000 रुपये और ई-स्कूटर S1 खरीदने पर 2,000 रुपये का कैशबैक के रुप में एडिशनल ऑफर दे रही है. इस ऑफर का लाभ कल रविवार 18 दिसंबर 2022 को सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक ग्राहक देश भर में ऑथराइज ओला के सभी एक्सपीरिएंस सेंटर से ई-स्कूटर की खरीद पर ले सकेंगे. बता दें साल के आखिरी महीने में होंडा मोटरसाइकिल कंपनी भी Honda CB300F बाइक पर 50000 रुपये की छूट दे रही है.
जानिए Ola S1 और S1 Pro की रेंज के बारे में
Know about the range of Ola S1 and S1 Pro
फिलहाल ओला इलेक्ट्रिक की प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में S1 Air, S1 और S1 Pro ई-स्कूटर है. कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्जिंग पर S1 Air ईवी 101 किलोमीटर, S1 ईवी 141 किलो मीटर, और S1 Pro ई-स्कूटर 181 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.
देखे Ola S1 और S1 Pro की कीमत
See the price of Ola S1 and S1 Pro
कीमत की बात करें तो ओला इलेक्ट्रिक की ईवी S1 Air की एक्स-शोरूम कीमत 84,999 रुपये, S1 ई-स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 99,999 रुपये और S1 Pro की एक्स-शोरूम कीमत 1 लाख 30 हजार रुपये है.