Saturday, June 10, 2023
HomeAutomobileBYD ने लांच की पहली इलेक्ट्रिक Luxury SUV, 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के...

BYD ने लांच की पहली इलेक्ट्रिक Luxury SUV, 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ 521km की रेंज, Hyundai Kona को देगी कड़ी टक्कर

BYD Atto 3: BYD ने लांच की पहली इलेक्ट्रिक Luxury SUV, 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ 521km की रेंज, Hyundai Kona को देगी कड़ी टक्कर। चीनी इलेक्ट्रिक कार मेकर BYD ने भारतीय बाजार के पैसेंजर कार सेगमेंट में एंट्री कर चुकी है। उसने अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट-यूटिलिटी व्हीकल अट्टो 3 (Atto 3) को अक्टूबर में लॉन्च किया थी। ये कार कंपनी की ब्लेड बैटरी टेक्नोलॉजी से लैस है। अब इस इलेक्ट्रिक कार को 1500 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं। कंपनी जनवरी 2023 से इसकी डिलीवरी शुरू करने की तैयार कर रही है।

ये भी पढ़े- Volkswagen ने लांच किया Tiguan का Exclusive एडिशन, फुल लोडेड फीचर्स के साथ पावरफुल TSI इंजन, देखे इसका नया लुक

जानिए BYD Atto 3 के शानदार फीचर्स के बारे में

Know about the great features of BYD Atto 3

byd atto 3 left front three quarter0

BYD Atto 3 में 5-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है। इसमें 12.8-इंच का रोटेटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है, जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले के सपोर्ट करता है। कार में 4-वेएडजस्टेबल फ्रंट पैसेंजर सीट, ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर हीटेड सीट्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर सिस्टम, 6-वेपावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, हिल डिसेंट कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, पीएम 2.5 एयर फिल्टर, सिंथेटिक लेदर सीट्स, वायरलेस फोन चार्जिंग, पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए हैं।

देखे BYD Atto 3 के 6 एयरबैग के साथ कई सारे सेफ्टी फीचर्स

See BYD Atto 3’s 6 Airbags With Many Safety Features

maxresdefault 2022 12 12T115258.370

सेफ्टी के लिए BYD Atto 3 में 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक और स्पीड अलर्ट सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन के साथ एंटी एं -लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, लेवल 2 ADAS सिस्टम, माउंटेड कंट्रोल के साथ फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग जैसेकई फीचर्समिलतेहैं। इस इलेक्ट्रिक कार को यूरो NCAP क्रैश टेस्ट के दौरान 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिली है।

ये भी पढ़े- नए Logo और Stylish लुक के साथ आ रही है Mahindra की न्यू Bolero, बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV, देखे नए बदलाव

सिंगल चार्ज पर 521km की रेंज के साथ देगी Hyundai Kona और MG ZS EV को टक्कर

Hyundai Kona to rival MG ZS EV with a range of 521 km on a single charge

atto 3 featured

BYD की Atto 3 इलेक्ट्रिक कार में 60.49kWh का बैटरी पैक दिया है। कंपनी का दावा है इस बैटरी पैक से ये कार 521km की रेंज देगी। कार में एक परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है, जो 201bhp मैक्सिमम पावर और 310 Nm टार्क जनरेट करने में सक्षम है। यह कार 0 से 100 kmph की स्पीड मात्र 7.3 सेकेंड में पकड़ सकती है। कंपनी का दावा हैकि ये 50 मिनट में होगी 80% तक चार्ज हो जाएगी। भारत में अट्टो 3 का मुकाबला हुंडई कोना और MG ZS EV से होगा।

जानिए BYD Atto 3 की कीमत के बारे में

Know about the price of BYD Atto 3

maxresdefault 2022 12 12T115442.268

इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 33.99 लाख रुपए है। इस कीमत में ये लग्जरी के साथ कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस कम्पलीट कार है। बता दें कि BYD पहले से ही भारत में कॉर्पोरेट फ्लीट के लिए इलेक्ट्रिक बसेंऔर इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) बेच रही है। भारत में कंपनी की दूसरी कार है। इससे पहले एक इलेक्ट्रिक MPV E6 भारतीय बाजार में लॉन्च कर चुकी है। कंपनी अपनी कारों का प्रोडक्शन चेन्नई के पास श्रीपेरंबुदूर प्लांट मेंकर रही है।

दुनियाभर के कई देशों में BYD ने BYD-Atto 3 की बिक्री शुरू कर दी है इंडिया में भी इसे लोकल इंडिया में असेंबल करने की योजना बना रहे है

BYD has started selling BYD-Atto 3 in many countries around the world and is also planning to assemble it locally in India.

BYD इंडिया ने अगले साल भारत में BYD-Atto 3 की 15,000 यूनिट बेचने का प्लान तैयार किया है। हम भारत में 200 मिलियन डॉलर से अधिक का निवेश करके इसे लोकली असेंबल तैयार करने की योजना बना रहे हैं। BYD ने अपनी इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री दुनियाभर के कई देशों में शुरू कर चुकी है। इसमें नॉर्वे, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, ब्राजील, कोस्टा रिका और कोलंबिया सहित कई देश शामिल हैं। कंपनी 2023 तक जापान में अपनी ईवी की बिक्री शुरू कर सकती है। वहीं, थाईलैंड में भी प्लांट लगाने की तैयारी में है।

RELATED ARTICLES

Most Popular