Character Of Shri Krishna: आने वाले दिनों में पूरे देशभर जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया और इस दौरान देशभर के सभी मंदिरों में दर्शक अपने भगवान के दर्शन करकने पहुंचेंगे. आम लोगों से लेकर खास जन तक जन्माष्टमी का त्योहार अपने अपने अंदाज में मनाते हैं. ऐसे में बीते कुछ सालों में माइथोलॉजिकल शोज के जरिए लोगों के दिलों में भगवान के किरदारों ने खास जगह बनाई है.
इन टीवी शोज में भगवान के किरदार निभाकर कई एक्टर्स ने दर्शकों का दिलों में खास जगह बनाई है. भगवान कृष्ण के प्रति ये लोगों का अटूट विश्वास ही है कि हम उनके हर रूप को पसंद करते हैं. चाहे वो उनका बाल रूप हो या फिर युवा रूप, उनके उपदेश हर इंसान को अच्छे और बुरे में फ़र्क बताते हैं. आज हम टीवी पर भगवान श्री कृष्ण के किरदार को निभा चुके कलाकारों का ज़िक्र करने जा रहे हैं. इन कलाकारों ने तनमन से जिस ख़ूबसूरती के साथ भगवान कृष्ण के किरदार को निभाया है वो क़ाबिलएतारीफ़ है.
श्री कृष्णा का किरदार

सर्वदमन डी बनर्जी
सर्वदमन डी बनर्जी साल 1993 में प्रसारित हुये रामानंद सागर के माइथोलॉजिकल धारावाहिक श्री कृष्ण में भगवान कृष्ण का किरदार निभाने वाले सर्वदमन की मोहक मुस्कान को हम आज तक भूल नहीं पाए हैं. 57 साल के हो चुके सर्वदमन डी बनर्जी M. S. Dhoni The Untold Story फ़िल्म में दिखाई दिए थे.

नितीश भारद्वाज
छोटे पर्दे के सबसे चहेते श्रीकृष्ण का किरदार निभाया था टीवी के जानेमाने अभिनेता नितीश भारद्वाज ने और इन्होंने बीआर चोपड़ा की महाभारत में भगवान श्री कृष्ण का ऐसा किरदार निभाया था कि लोगों के दिल में इन के रूप में भगवान श्री कृष्ण की छवि बन गई है और आज भी नितीश भारद्वाज को उनकी कृष्ण के किरदार की वजह से जाना जाता है. नीतीश भारद्वाज अब भी फ़िल्म, वेब सीरीज़ और टीवी में एक्टिंग के सातसाथ डायरेक्शन का काम कर रहे हैं. वो आख़िरी बार साल 2018 में Kedarnath फिल्म में दिखाई दिये थे.

स्वपनिल जोशी
रामानंद सागर के श्री कृष्णा में टीवी अभिनेता स्वप्निल जोशी ने युवा श्री कृष्ण का किरदार निभाया था अपने इस किरदार से स्वप्निल इंडस्ट्री में बेहद मशहूर हुए हैं. 15 साल की उम्र में भगवान कृष्ण का किरदार निभाने के बाद स्वपनिल टीवी के बड़े स्टार बन गए थे. 2000 के दौर में उन्होंने कई मशहूर टीवी धारावाहिकों में काम किया. आज स्वपनिल जोशी 44 साल के हो चुके हैं और कई फ़िल्म, टीवी और वेब सीरीज़ में नज़र आ रहे हैं.

सौरभ राज जैन
साल 2013 में आई महाभारत में टीवी के जानेमाने एक्टर सौरभ राज जैन भगवान श्री कृष्ण का रोल निभाया था और इन्हें इस रोल की वजह से काफी ज्यादा पापुलैरिटी हासिल हुई है. सौरभ पिछले 10 सालों में कई हिट टीवी सीरियलों में नज़र आ चुके हैं. सौरभ राज जैन साल 2021 में रियलिटी शो Fear Factor Khatron Ke Khiladi सीज़न 11 में नज़र आये थे.

धृर्ती भाटिया
टेलीविज़न की दुनिया में अब तक अगर कोई बाल कृष्ण के रोल में सबसे अधिक लोकप्रिय हुआ है तो वो हैं धृर्ती भाटिया साल 2008 में कलर्स चैनल पर टेलिकास्ट होने वाले सीरियल जय श्री कृष्णा ने दर्शकों का ख़ूब मनोरंजन किया. इसके बाद वो कुछ अन्य टीवी सीरियल में भी नज़र आई थीं. लेकिन पिछले कई सालों से वो एक्टिंग से दूर हैं.

मेघन जाधव
कलर्स टीवी के जय श्री कृष्णा सीरियल में धृर्ती भाटिया के बाद भगवान श्रीकृष्ण के युवा किरदार को एक्टर मेघन जाधव ने निभाया था. धृर्ती की तरह ही मेघन को भी दर्शकों ने श्री कृष्ण के किरदार में काफ़ी पसंद किया. मेघन ने इसके बाद सूर्यपुत्र कर्ण सीरियल में कर्ण की भूमिका भी निभाई थी. मेघन जाधव इन दिनों टीवी सीरियल थोड़ा सा बादल थोड़ा सा पानी में नज़र आ रहे हैं.

म्रुनाल जैन
टीवी एक्टर म्रुनाल जैन ने 9x चैनल पर प्रसारित होने वाले बालाजी टेलीफ़िल्म्स के सीरियल कहानी हमारे महाभारत की में भगवान श्री कृष्ण का किरदार निभाया था. भले ही ये धारावाहिक सिर्फ़ चार महीने ही चल पाया, लेकिन श्री कृष्ण के किरदार में मृणाल को दर्शकों का ख़ूब प्यार मिला. वो आख़िरी बार साल 2018 में दिल ही तो है सीरियल में नज़र आये थे.

गगन मलिक
टीवी एक्टर गगन मलिक ने सोनी टीवी के पॉपुलर शो संकटमोचन महाबली हनुमान में एकसाथ भगवान कृष्ण, विष्णु और श्रीराम तीनों के किरदार निभाए थे. अपने कमाल के अभिनय से उन्होंने लोगों का ख़ूब मनोरंजन किया. गगन मलिक आख़िरी बार साल 2020 में Vighnaharta Ganesha धारावाहिक में नज़र आये थे. इस सीरियल में उन्होंने सुदामा और शंखचूड़ का किरदार निभाया था.

विशाल करावल
साल 2011 में प्रसारित होने वाले सीरियल द्वारिकाधीश में भगवान श्री कृष्ण का किरदार टीवी अभिनेता विशाल करावल ने निभाया था और अपने इस किरदार की वजह से वह इंडस्ट्री में बेहद ही पॉपुलर हुए थे. पिछले 4 सालों से टीवी से दूर विशाल ने इसी साल Dharm Yoddha Garud में भगवान विष्णु की भूमिका निभाकर वापसी की है. से टीवी पर वापसी की है. इसके अलावा वो जल्द ही रणबीर कपूर आलिया भट्ट स्टारर Brahmastra फ़िल्म से वापसी करने जा रहे हैं.

सौरभ पांडे
टीवी एक्टर सौरभ पांडे साल 2015 में आख़िरी बार सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले सीरियल सूर्यपुत्र कर्ण में दिखाई दिये थे. इस सीरियल में उन्होंने भगवान् श्री कृष्ण के साथसाथ पौंद्रक वासुदेव का किरदार भी निभाया था. भले ही इस सीरियल में कर्ण के किरादर को केन्द्र में रखा गया था, मगर श्रीकृष्ण के साथ उनके रोचक संवाद को दर्शकों ने ख़ूब पसंद किया.
