छत्तीसगढ़िया बहु बनेगी ‘चक दे इंडिया’ की कोमल चौटाला, बिलासपुर के शख्स के साथ लेंगी सात फेरे

0
402

छत्तीसगढ़िया बहु बनेगी चक दे इंडिया की कोमल चौटाला, बिलासपुर के शख्स के साथ लेंगी सात फेरेदेहरादून। शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘चक दे इंडिया’ फेम चित्राशी रावत जल्द ही शादी के बंधन में बांधने वाली है। चक दे गर्ल अभिनेत्री चित्राशी रावत चार फरवरी को अभिनेता ध्रुव आदित्य के साथ सात फेरे लेंगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चित्राशी की शादी बिलासपुर छत्तीसगढ़ में होगी।

यह भी पढ़े- Mahindra Scorpio के दबंगई लुक ने उड़ाई Innova की नींद, खासमखास फीचर्स और दमदार इंजन के साथ बढ़ायेगी नेताओं के काफिलों की रौनक

ध्रुव आदित्य और चित्राशी एक-दूसरे को करीब दस साल से जानते हैं

image 142

आपको बता दें कि इस क्यूट कपल यानी अभिनेता ध्रुव आदित्य और चित्राशी की मुलाकात फिल्म प्रेममयी की शूटिंग के दौरान हुई थी। जिसमें ध्रुव आदित्य ने चित्राशी के प्रेमी की भूमिका निभाई थी। आपको बता दें कि ध्रुव आदित्य और चित्राशी एक-दूसरे को करीब दस साल से जानते हैं और अच्छे दोस्त हैं।

यह भी पढ़े- Mahindra Bolero के किलर लुक ने उड़ाए TATA के होश, स्टेंडर्ड फीचर्स और धांसू इंजन के साथ जलवा रखेगी बरकरार

बिलासपुर में होगी चित्राशी की शादी

image 143

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार देहरादून निवासी चित्राशी के पिता तीरथ सिंह रावत ने बताया कि इस दिन का हम काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इनकी शादी की सभी रस्में बिलासपुर छत्तीसगढ़ में निभाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि शादी पारंपरिक रीति रिवाजों से होगी। अभिनेत्री चित्राशी ने बताया कि ध्रुव रायपुर से हैं और हमारी शादी बिलासपुर में हो रही है। चार फरवरी को चित्राशी और ध्रुव शादी के पवित्र बंधन में बंधेंगे।

हल्दी-मेहंदी के दिन होगी सगाई

image 144

इसके साथ ही शादी की रस्मों को लेकर बताया गया कि, शादी से एक दिन पहले हल्दी, मेहंदी की रस्में की जाएंगी। इसके साथ ही इस दौरान रिंग सेरेमनी भी होगी। राष्ट्रीय स्तर की हॉकी खिलाड़ी रहीं चित्राशी ने बताया कि हम दोनों देहरादून में सिंपल शादी करना चाहते थे। बड़ी शादी की कोई योजना नहीं थी। लेकिन, फिर दोनों परिवारों की आपस में बातचीत हुई, जिसके बाद तय हुआ कि छत्तीसगढ़ में शादी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here