Child Psychology: सोहा अली खान से जाने की कैसे करे आपने बच्चे की परवरिश बच्चो की परवरिश पर ध्यान देना हमे सब सिखाते है पर हम कई बार उन्हें आपने नहीं पाते है बच्चो की परवरिश करना बहुत ट्रिकी होता है क्योंकि हर बच्चे का स्वभाव अलग होता है. इसलिए हर बच्चे पर एक पेरेंटिंग फार्मुला अप्लाई नहीं किया जा सकता है उनको चीजें समझाने बुझाने के लिए. कुछ अच्छी आदतें होती हैं जो हर बच्चे के मां बाप को बच्चे में डालनी चाहिए जैसे बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान अपनी बेटी इनाया को सिखाती हैं. सोहा इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की एक्टिवीटीज शेयर करती रहती हैं जिसमें उनकी बच्चे के प्रति पेरेंटिंग देखकर हर कोई उनकी तारीफ करता है.
सोहा अपनी बेटी इनाया को सिखाती है सुब कुछ
- बच्चों को हमेशा नई चीजें सीखने के लिए प्रेरित करना चाहिए. अगर आप कोई काम कर रही हैं तो उन्हें भी साथ बैठाएं ताकि बच्चा उसे ऑब्जर्व करे. जैसे मटर छील रही हैं तो उसे भी बोलें छीलने के लिए।
- बच्चो को बढ़ो की इज्जत और मान सम्मान करना सिखाये और हर अच्छे कामो में उन्हें सहयोग करे।
- बच्चों को ध्यान और योग के महत्व के बारे में समझाएं, तभी जाकर वो आगे चलकर अपने एक्शन्स पर काबू कर पाएंगे इससे बच्चे की मेमोरी भी शार्प होती है।
- बच्चों के साथ आप भी क्रिएटिव चीजें करें ताकि आपको देखकर वो भी करें. इससे वो आपको अपना आदर्श मानेंगे. क्रिएटिव चीजें करने की आदत बच्चों में डालना बहुत जरूरी है.
- बच्चो को नई चीजे सिखने में बहुत मजा आता है तो उन्हें हमेश कुछ नया सिखाये ताकि उनका मन बाकी चीजों में भी लगा रहे और हमेश नई नई चीजे सीखते रहे
- बच्चो के सामने कभी भी लड़ाई या मिस बिहेव ना करे बच्चो का दिमाग कंप्यूटर की तरह होता है वो सभी चीजे बहुत जल्दी कैच कर लेते है