7 सीटर कारो की कमर तोड़ने आ रही है ये 8 सीटर super Luxury कार जबरदस्त फीचर्स और खतरनाक माइलेज से मार्केट में मचाएगी गदर भारतीय कार मार्केट में एसयूवी के बाद अगर किसी गाड़ी की डिमांड है, तो वह MPV की हैं. अपनी बड़ी Family को लंबे सफर पर ले जाना हो या Commercially Use करना हो, तो MPV कारों में मिलने वाली ज्यादा सीटें आपका काम आसान बना देती है. भारत में 7 सीटर कारों की एक लंबी List उपलब्ध है. लेकिन अगर आपको 7 सीटें भी कम लगती हैं, तो हम आपके लिए 8 सीटर कारों की सूचि लेकर आए हैं. इसमें खास बात यह है कि लिस्ट की पहली कार मात्र 13 लाख रुपये में आसानी से मिल जाती है. आइये विस्तार से जानते हैं इन कारो के बारे में।
7 सीटर कारो की कमर तोड़ने आ रही है ये 8 सीटर super Luxury कार जबरदस्त फीचर्स और खतरनाक माइलेज से मार्केट में मचाएगी गदर
लेक्सस एलएक्स यह इस लिस्ट की सबसे महंगी कार है. बेहद Powerful इंजन और दमदार फीचर्स के साथ आने वाली इस एसयूवी में 8 लोग बैठ सकते हैं. इसमें 5663 cc का इंजन दिया गया है, जो 362 bhp और 530 Nm जेनरेट करता है. यह एसयूवी 7.7 सेकेंड्स में 0-100kmph की रफ्तार पकड़ लेती है. वर्तमान में, लेक्सस एलएक्स की कीमत रुपये है। बेस 570 ट्रिम के लिए 2.33 करोड़।
यह भी पढ़े – Bajaj की इस बाइक ने तोड़े सारे रिकार्ड ब्लूटूथ सिस्टम और Duel chennal ABS के साथ बनी युवावो के दिलो की धड़कन

एमपीवी कारों की लिस्ट में इनोवा क्रिस्टा सबसे popular नाम है. यह सालों से ग्राहकों के दिलों पर राज करती आ रही है. इस गाड़ी की कीमत 18.09 लाख रुपये से शुरू हो जाती है. इसका 8 सीटर वेरिएंट 18.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में मिलेगा. यह गाड़ी 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन (166PS और 245Nm) के साथ आती है. इनोवा क्रिस्टा का माइलेज 8.0 किमी/लीटर है। मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 8.0 किमी/लीटर है।
यह भी पढ़े – Hero जल्द लॉन्च करेगा अपनी धांसू बाइक बेहतरीन फीचर्स और माइलेज से करेगा लाखो दिलो पर राज

7 सीटर कारो की कमर तोड़ने आ रही है ये 8 सीटर super Luxury कार जबरदस्त फीचर्स और खतरनाक माइलेज से मार्केट में मचाएगी गदर
Mahindra की यह एमपीवी बिक्री के मामले में अपना जादू तो नहीं दिखा पाई, मगर सुविधाओं के मामले में किसी से कम नहीं है. इसकी कीमत 13.41 लाख रुपये से शुरू होती है. इसका बेस M2 वेरिएंट ही आपको 8 सीटों का विकल्प Offer कर देता है. इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन (122PS और 300Nm) का ऑप्शन दिया गया है, जिसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. महिंद्रा मराज़ो एक 8 सीटर एमयूवी है जिसकी कीमत Rs. 13.41 – 15.70 लाख*. यह 6 वेरिएंट्स में उपलब्ध है, एक 1497 सीसी, बीएस6 और एक मैनुअल ट्रांसमिशन।
यह भी पढ़े – नए साल में धमाल मचाने आ रही है Toyota की ये इलेक्ट्रिक SUV बेहतरीन फीचर्स और ऑटो पॉयलेट के साथ
