Sunday, March 26, 2023
Homeदेश की खबरेCongress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में हो चुका फैसला, अशोक गहलोत...

Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में हो चुका फैसला, अशोक गहलोत को अध्यक्ष बनाये जाने पर दी सहमति

Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में हो चुका फैसला, अशोक गहलोत को अध्यक्ष बनाये जाने पर दी सहमति

कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) पद पर आखिर फैसला हो गया है ! राहुल गांधी (rahul gandhi) के इनकार के बाद कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिल गया है ! सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गांधी परिवार के बीच अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को अध्यक्ष बनाने पर आम सहमति बनी है. कल सुबह गहलोत से मुलाकात के बाद सोनिया ने राहुल गांधी से मुलाकात की. सोनिया खुद राहुल से मिलने देर शाम 12,तुगलक लेन रोड पहुंची. 

ऐसे में संभवत: अब जल्द कांग्रेस अध्यक्ष पद पर गहलोत की ताजपोशी हो सकती है. हालांकि खुद गहलोत ने अभी तक अपनी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. अब CWC की बैठक के बाद ही पूरी तस्वीर साफ होगी. उधर मधुसुदन मिस्त्री को आज अध्यक्ष चुनाव की पूरी प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश मिल जाएंगे|

वहीं इस पूरे घटनाक्रम के बाद गांधी परिवार आज विदेश जा रहा है. सोनिया गांधी के मेडिकल चैकअप के लिए यूएस जा रहे हैं. सुरक्षा कारणों के चलते सोनिया और प्रियंका एक साथ विदेश जाएंगी और राहुल गांधी आज देर शाम यूएस के लिए रवाना होंगे. इधर रॉबर्ट वाड्रा पहले स्कॉटलैंड जाएंगे और फिर यूएस रवाना होंगे. अलबत्ता ‘भारत जोड़ो’ यात्रा पूरी तरह राहुल के नेतृत्व में निकलेगी|  

तीनों की अनुपस्थिति में सोनिया गांधी ने बनाई एक कमेटी:  
वहीं सोनिया-राहुल-प्रियंका की अनुपस्थिति में एक कमेटी बनाई गई है. कमेटी में अशोक गहलोत, पी.चिदंबरम, केसी वेणुगोपाल, दिग्विजय सिंह,
जयराम रमेश और अंबिका सोनी को शामिल किया है. सोनिया गांधी की अनुपस्थिति में पार्टी के सभी महत्वपूर्ण निर्णय यह कमेटी लेगी. सोनिया गांधी ने कल सुबह हुई मुलाकात में गहलोत-वेणुगोपाल को कमेटी के बारे में जानकारी दे दी थी|

RELATED ARTICLES

Most Popular