Share Market: कोरोना के आहत से घबराया Share Market, 635 अंक लुढ़का सेंसेक्स निवेशकों के डूबे साढ़े चार लाख करोड़ रुपये चीन समेत दूसरे देशों में Covid-19 के बेकाबू होने की खबरें आने के साथ ही शेयर बाजार में भी गिरावट बढ़ती चली गई. दिनभर के कारोबार के अंत में बाजार के दोनों इंडेक्स Sensex और Nifty बुरी तरह टूटकर बंद हुए. इस दौरान बीएसई के Sensex ने 600 अंकों से ज्यादा का गोता लगाया
यह भी पढ़े- 25 पैसे का एक शेयर बना 727 रुपये, कम समय में निवेशको को बनाया करोड़पति
बीएसई के सेंसेक्स ने लगाया 600 से ज्यादा अंको का गोता (BSE Sensex took a dive of more than 600 points)
दुनियाभर में कोरोना (Corona) के मामलों में एकाएक आए उछाल का असर भारतीय शेयर बाजार (Share Market) पर भी दिखाई दिया. सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन स्टॉक मार्केट हरे निशान पर खुला, लेकिन ये तेजी ज्यादा देर जारी नहीं रह सकी. जैसे-जैसे चीन समेत दूसरे देशों में Covid के बेकाबू होने की खबरें आई, ये गिरावट आती चली गई. कारोबार के अंत में बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) बुरी तरह टूटकर बंद हुए. इस दौरान बीएसई के सेंसेक्स ने 600 अंकों से ज्यादा का गोता लगाया.
कोरोना के डर से शुरुआती तेजी गायब (The initial boom disappeared due to fear of Corona)
Stock Market बुधवार को हरे निशान पर खुला. सेंसेक्स लगभग 290 अंकों की तेजी के साथ 61992 के लेवल पर, जबकि निफ्टी 50 अंकों की तेजी के साथ 18435 के लेवल पर खुला. इसके साथ ही बैंक निफ्टी में 166 अंकों की तेजी के साथ 43525 पर कारोबार की शुरुआत हुई थी.लेकिन दुनिया में कोरोना के मामले बढ़ने का असर निवेशकों के सेंटिमेंट पर पड़ा और शेयर बाजार में गिरावट शुरू हो गई.कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 635.05 अंक या 1.03% फिसलकर 61,067.24 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं एनएसई के निफ्टी में भी जोरदार गिरावट आई और यह 179.70 अंक या 0.98% टूटकर 18,205.60 के स्तर पर बंद हुआ.
सेंसेक्स के 24 शेयर हुए लाल निशान बंद (24 shares of Sensex closed red mark)
बिकवाली के दवाब में बुधवार को बाजार में आई गिरावट के बीच बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के इंडेक्स सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयर लाल निशान में बंद हुए, जबकि छह में बढ़त देखने को मिली. इनमें सनफार्मा (Sun Pharma), एचसीएल टेक (HCLTech), TECHM, TCS, Infosys, WIPRO शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में INDUSINDBK, MARUTI, TATAMOTORS, AXISBANK, BAJFINANCE, SBI हैं.
Stock Market में आई भारी गिरावट के चलते निवेशकों चार लाख करोड़ रुपये ज्यादा डूब गए (Due to the huge fall in the stock market, investors lost more than four lakh crore rupees.)
Stock Market में आई भारी गिरावट के चलते इन्वेस्टर्स के करीब चार लाख करोड़ रुपये ज्यादा डूब गए. पिछले कारोबारी सत्र मंगलवार को शेयर बाजार बंद होने तक BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन (MCap) 2,87,39,958.09 करोड़ रुपये था, जो बुधवार के कारोबार के अंत में 2,82,86,161.92 करोड़ रुपये रह गया.
मंगलवार को भी Sensex में आयी थी भरी गिरावट (There was a sharp decline in Sensex on Tuesday as well.)
गौरतलब है कि इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत जोरदार तेजी के साथ हुई थी. पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुलकर बढ़त के साथ बंद हुआ था. सेंसेक्स 468 अंक चढ़कर 61,806 के स्तर पर, जबकि निफ्टी 151 अंक उछलकर 18,420 के स्तर पर बंद हुआ था. लेकिन दूसरे दिन मंगलवार को दोनों इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए. मंगलवार (20 दिसंबर 2022) को सेंसेक्स 103 अंक फिसला. वहीं बुधवार को कोरोना के असर ने मार्केट क्रैश कर दिया और सेंसेक्स 635 अंक तक फिसल गया.