Saturday, June 10, 2023
HomeTrendingDAP Fertilizer को लेकर आई बड़ी अपडेट किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी...

DAP Fertilizer को लेकर आई बड़ी अपडेट किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी इस दर से मिलेगी किसानो को डीएपी उर्वरक की एक बोरी

DAP Fertilizer को लेकर आई बड़ी अपडेट किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी इस दर से मिलेगी किसानो को डीएपी उर्वरक की एक बोरी रबी सीजन में डीएपी उर्वरक की कमी जिले में जल्द ही समाप्त होने के आसार हैं। बुधवार को गौरीगंज रेलवे स्टेशन के साइडिंग ट्रैक पर इफ्को कंपनी की 2400 एमटी डीएपी के साथ 378.75 एमटी एनपीएस उर्वरक की रैक पहुंची। रैक पहुंचने के बाद कृषि विभाग समितियों के साथ ही उर्वरक बिक्री केंद्र पर आपूर्ति पहुंचाते हुए वितरण कराना शुरू कराने की तैयारी में है।

DAP Fertilizer को लेकर आई बड़ी अपडेट किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी इस दर से मिलेगी किसानो को डीएपी उर्वरक की एक बोरी

धान कटाई के बाद किसान नवंबर व दिसंबर माह में आलू, मटर, सरसों व गेहूं समेत रबी सीजन की फसलों की बोआई व तैयारी में जुटते हैं। रबी सीजन की फसलों की बोआई के समय फॉस्फेटिक उर्वरक, एनपीके एसएसपी व यूरिया की न्यूनतम मांग के साथ ही डीएपी उर्वरक की अधिक आवश्यकता होती है।

377356 img 20220819 wa0006 780x470 1 e1664346963399

DAP Fertilizer ko lekar aayi badi update

यह भी पढ़े-गन्ने बुआई की नयी विधि से होगी रिकॉर्ड तोड़ कमाई बस इस नई वैरायटी की खेती से बने मालामाल

बोआई के समय जिले में डीएपी की कमी से किसान इन दिनों बहुत परेशान थे। डीएपी को लेकर किसानों की परेशानी दूर करने के लिए कृषि विभाग की मांग पर इफ्को कंपनी की ओर से आवंटित 2,401 एमटी डीएपी बुधवार को गौरीगंज रेलवे स्टेशन के साइडिंग ट्रैक पर पहुंची।

DAP Fertilizer को लेकर आई बड़ी अपडेट किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी इस दर से मिलेगी किसानो को डीएपी उर्वरक की एक बोरी

डीएपी के साथ 378.75 एमटी एनपीके पहुंचने के बाद कृषि विभाग पंजीकृत साधन सहकारी समिति व इफ्को बिक्री केंद्र पर मांग के अनुसार खाद आवंटित कर आपूर्ति करने में जुटा है। बृहस्पतिवार सुबह से जिले में संचालित सभी साधन सहकारी समितियों के साथ इफ्को ब्रिकी केंद्र व आईडीएफएफसी केंद्र पर पर डीएपी पहुंचने के बाद वितरण भी शुरू होगा।

thumbnail march april 2022 13 1

DAP Fertilizer को लेकर आई बड़ी अपडेट

जिला कृषि अधिकारी अखिलेश पांडेय ने बताया कि सीजन में आवश्यक डीएपी की आपूर्ति मिल चुकी है। वितरण की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम गठित किया है। किसानों को इफ्को के साथ निजी कंपनी की डीएपी उर्वरक 1350 रुपये प्रति बोरी की दर से मिलेगी।

DAP Fertilizer को लेकर आई बड़ी अपडेट किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी इस दर से मिलेगी किसानो को डीएपी उर्वरक की एक बोरी

जिले में रबी सीजन में 16, 600 एमटी डीएपी उर्वरक की आवश्यकता होती है। नवंबर माह में 11,400 एमटी डीएपी का लक्ष्य होने के बाद कृषि विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बफर गोदाम में पहले से मौजूद 2854 एमटी डीएपी के साथ बुधवार को मिली 2401 एमटी डीएपी व निजी दुकानों पर मौजूद 1950 एमटी निज डीएपी मिलाकर 7,210 एमटी का स्टॉक जिले में है। शेष डीएपी की डिमांड इफ्को के साथ निजी कंपनियों से करते हुए आपूर्ति की व्यवस्था बनाई गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular