DAP New Rate: किसानो पर दोहरी मार, रबी के सीजन में सरकार ने बढ़ाये खाद के दाम, यहाँ देखे 1 बोरी DAP का रेट। यदि आप भी एक किसान हैं तो आप जानते ही होंगेहों गेकि पिछले माह DAP और यूरिया उर्वरकों के मूल्य को लेकर काफी चर्चा बनी रही। खाद की समस्या होने से अब सरकार को दूसरे राज्यों से खाद माँगना पड़ रहा है। हालही में खाद के नए रेट हैं। जिनको लेकर किसान काफी उत्साहित हैं। उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र की सीमा नेपाल तथा बिहार से लगती है।
जानिए DAP और यूरिया उर्वरकों का नया रेट (Know the new rate of DAP and Urea fertilizers)

हाल ही में DAP और यूरिया उर्वरकों का नया रेट तय किया गया है। बता दें कि DAP का वर्तमान मूल्य 1200 प्रति 50 किलोग्राम बैग चल रहा है। इसमें 150 रुपये अतिरिक्त लिए जा रहें हैं। जिसके बाद इसका मूल्य 1350 रुपये प्रति 50 किलो बैग हो जाता है।
DAP और यूरिया की कीमत में आया उछाल (The price of DAP and Urea increased)

आपको पता होगा कि देशभर में डीजल पेट्रोल की कीमतें लगातार बढ़ रहीं हैं। इनका प्रभाव किसानी पर भी पड़ रहा है। इनके कारण सिचाई काफी महंगी हो चुकी है। इसके अलावा यूरिया और डीएपी उर्वरकों की कीमतों में भी उछाल आया है। ये चीजें अब काफी महंगी हो चुकी हैं। किसान इन चीजों की बढ़ी से काफी परेशान नजर आ रहें हैं।
जानिए सरकार द्वारा जारी किये DAP और Urea के नए रेट (Know the new rates of DAP and Urea issued by the government)

45 किलो की यूरिया की एक बोरी सरकारी सब्सिडी के साथ 266.50 रुपये की मिल रही है।
एनपीके खाद की एक बोरी पर किसानों को 14 से 70 रुपये की सब्सिडी दी जा रही है।
MOP उर्वरक की 50 किलो की बोरी के लिए किसान को 1700 रुपये चुकाने पड़ेंगे।
DAP के लिए किसानों को 350 रुपये देने होंगे। इसमें किसानों को 50 रुपये की सब्सिडी दी जा रही है।