Saturday, December 9, 2023
Homeउन्नत खेतीDAP और Urea खाद को लेकर किसानो को नहीं होगी परेशानी, देखे...

DAP और Urea खाद को लेकर किसानो को नहीं होगी परेशानी, देखे अब इस नये रेट में मिलेगी बोरी

DAP और Urea खाद को लेकर किसानो को नहीं होगी परेशानी, देखे अब इस नये रेट में मिलेगी बोरी। किसानो के लिए खाद बहुत ही अहम होता है क्योंकि आज के समय में बिना खाद के कोई भी फसल का अच्छा उत्पादन संभव नहीं है। अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी होने के बावजूद भी केंद्र सरकार ने डीएपी और यूरिया को सस्ते दामों में देने हेतु बड़ी राहत प्रदान की है। देश की सबसे बड़ी कंपनी आईएफएससी नए वर्ष 2022 में डीएपी और यूरिया के मूल्यों में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया है आप सभी किसान भाई डीएपी और यूरिया को उचित मूल्यों पर प्राप्त कर सकते हैं

यह भी पढ़े- किसानो की हुई बल्ले बल्ले 1 अप्रैल से इस भाव पर होगी गेंहू की खरीदी, ताजे भाव जानकर झूम उठेंगे किसान

खेती के लिये बहुत उपयोगी होता है यूरिया खाद

image 1199

यूरिया नाइट्रोजन युक्त खाद रहता है जो फसलों के विकास बृद्धि हेतु अत्यंत उपयोगी होता है। आज के समय में यूरिया के बिना खेती करना संभव नहीं है। इन फसलों यूरिया की पूर्ति नही की गयी तो फसल पीली पड़ने लगती है और फलस्वरूप उत्पादन कम निकलता है जिस से किसान को काफी नुक्सान होता है।

जाने DAP यूरिया खाद के ताजे भाव

image 1200

DAP और Urea खाद को लेकर किसानो को नहीं होगी परेशानी, देखे अब इस नये रेट में मिलेगी बोरी

यह भी पढ़े- नहाते हुये लोगों के सामने क़यामत बनकर टूटी Sapna Choudhary, कातिलाना ठुमको ने बरसाया पानी

सरकार द्वारा यूरिया और अन्य उर्वरको के कीमतों को लेकर राहत प्रदान की है। अगर सरकार सब्सिडी नहीं देती तो किसानो को काफी महंगी कीमत में खाद खरीदना पड़ता। सरकार द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार किसानों को डीएपी खाद की कीमत 1350 रुपये में खरीदी जा सकती है। इसके अलावा अगर यूरिया खाद की बात की जाए तो इसकी एक बोरी की कीमत 276.12 रुपये प्रति बोरी रखी गई है हालांकि अलग-अलग बाजार में विक्रेता इसे अपनी मनमानी के हिसाब से बेच रहे हैं लेकिन अगर आप इसे समय से पहले खरीदते हैं तो आप इसे सस्ते दामों पर आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। जिसके कारण परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है। किसानो को सस्ते दामों में खाद आसानी से खरीद सकते है।

खाद को लेकर किसानो को नहीं होना पड़ेगा परेशान

पिछले वर्षों में किसानों के लिए कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ा है क्योंकि उचित मूल्य एवं उचित मात्रा में डीएपी और यूरिया किसानों तक नहीं पहुंचा है. इसकी वजह से किसानों को अधिक मूल्य पर इसे खरीदने पर मजबूर होना पड़ा लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि केंद्र सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार पर्याप्त मात्रा में डीएपी और यूरिया उपलब्ध करा दिया गया है। इसे किसान उचित एवं सरकारी मूल्यों पर खरीद सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular