Monday, December 4, 2023
HomeAstrologyकाम की बातदिपावली पर खरीद रहे सोना तो ऐसे पता करे असली और नकली...

दिपावली पर खरीद रहे सोना तो ऐसे पता करे असली और नकली सोने में अंतर, नहीं तो पड़ सकता है महँगा

दिपावली पर खरीद रहे सोना तो ऐसे पता करे असली और नकली सोने में अंतर, नहीं तो पड़ सकता है महँगा, अभी कुछ दिनों बाद ही दिवाली है और बहुत से लोग धनतेरस पर सोना चाँदी से बने गहने खरीदने का सोचते है ऐसे में कई बार सुनने को मिलता है की बाजार में नकली गहने पकड़े गए ऐसा और भी खबरे आती है कई बार लोग खुद कहते है की नकली खरीद लिए अब चमक फीकी हो गई ऐसी न जाने कितनी बाते सुनने को मिलती है. यह ठगी का शिकार होने की खबरे भी आती है. अब ऐसे में सवाल आता है की दिवाली और धनतेरस पर गहने ख़रीदे की नहीं तो ऐसे में आपको इस सवाल का जवाब आज बताते की कैसे आप असली और नकली गहनों की पहचान कैसे करे. तो आइये जानते इसकी पहचान करने के कुछ तरीके।

यह भी पढ़े- 40 हजार रूपए में ले आये 32 का तगड़ा माइलेज देने वाली Maruti की दमदार कार, बेहतरीन फीचर्स भी है मौजूद

हॉलमार्क से करे पहचान

image 1979

सोने की शुद्धता की जांच करने के लिए सबसे पहले आप इसके हॉलमार्क से यह कितने कैरट है और इससे आसानी से इसका पता लगा सकते है.आपको बता दे की 24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध सोना माना जाता है. इसकी अधिक जानकारी आप ज्वैलर्स से पूछ सकते है.

चुम्बक से कर सकते है सोने की जांच

चुम्बक से चेक कर सकते है अगर आपके पास एक अच्छी चुम्बक है तो इससे आप असली और नकली की पहचान कर सकते है बता दे की अगर चुम्बक से सोना चिपकता है तो यह नकली सोना है, इस तरीके से भी आप असली सोना पहचान सकते है.

पानी से असली सोने की पहचान

image 1980

यह भी पढ़े- Innova को चारो खाने चित कर देंगी Toyota की 7 सीटर कार, फीचर्स के साथ माइलेज भी है तगड़ा

पानी की मदद से भी आप इसमें पहचान कर सकते है बता दे की असली सोना वजन में भारी होता है ऐसे में यह पानी में डूब जाता है अगर यह आपको पानी के ऊपर तैरता दिखे तो यह सोना नकली है. और एक यह भी तरीका है इसको पहचानने का.

विनेगर से कर सकते है शुद्धता की जांच

विनेगर से भी आप सोने की शुद्धता की जांच कर सकते है आपको बता दे की अगर विनेगर को सोने पर हल्का सा डालते है और इसका रंग बदल जाता है तो समझ ले की यह सोना नकली है अगर नहीं बदलता तो असली है.

Disclaimer: यह जानकारी विभिन्न रिपोर्ट से आप तक पहुंचाई गई हैं। अतः ग्रामीण मिडिया इसकी पुस्टि नहीं करता है.

RELATED ARTICLES

Most Popular