Sunday, March 26, 2023
Homeदेश की खबरेDelhi Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर में बारिश की वजह से वायु प्रदूषण में...

Delhi Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर में बारिश की वजह से वायु प्रदूषण में काफी कमी आई, लोगों ने कहा-यह खुशी की बात

Delhi Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर में बारिश हो रही है, इससे मौसम बहुत ही खूबसूरत और प्यारा हो गया है। बारिश से दिल्ली एनसीआर के लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं. लोग सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो भी शेयर कर रहे हैं। हाल ही में मौसम विभाग ने एक जानकारी दी है, जो दिल्ली एनसीआर में रहने वाले लोगों के लिए काफी अच्छी है. जानकारी में बताया गया कि बारिश की वजह से दिल्ली में वायु प्रदूषण में कमी आई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शुक्रवार सुबह ‘अच्छी’ श्रेणी में 50 दर्ज किया गया है। वहीं, नोएडा में ‘संतोषजनक’ श्रेणी में 78 और गुरुग्राम में ‘संतोषजनक‘ श्रेणी में 93 दर्ज किए गए हैं।

फ़िलहाल लोगों ने शेयर की तस्वीरें

क्या मौसम है

वीडियो देखो

खूबसूरत मौसम

मौसम इज ऑवसम

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि एक्यूआई शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच रहता है. 401 और 500 को ‘बहुत खराब’ और ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है। फिलहाल इस सीजन का सभी को इंतजार था। लगातार गर्मी से दिल्ली एनसीआर के लोग परेशान थे, ऐसे में बारिश एक शुभ संकेत है। लोग बहुत खुश नजर आ रहे हैं। हालांकि बारिश के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular