Boyfriend Killed Girlfriend: देश की राजधानी दिल्ली से एक ऐसा खौफनाक मामला सामने आया है जिसे जानकर आपकी रूह कांप जाएगी, क्योंकि यहां पर एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की पहले तो गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर बाद में उसके शरीर को आरी से काटकर उसके 35 टुकड़े किए. इसके बाद उसने एक नया फ्रिज खरीदा जिसमें उसने सारे शरीर के पार्ट रखे और एक-एक कर के सारे जंगल में फेंक दिए. जल्लाद प्रेमी ने लड़की के साथ ऐसा घिनौना काम क्यों किया.
कॉल सेंटर में हुई थी मुलाकत दोनों की (Both had met in the call center)

दिल्ली निवासी आफताब अमीन पूनावाला और लड़की श्रद्धा दोनों की मुलाकात मुंबई के एक काल सेंटर में जॉब करने के दौरान हुई. यहां से ही दोनों के बीच बातें शुरू हुई जो कि धीरे-धीरे कर के प्यार में बदल गईं. फिर जब लड़की के घर वालों को इन दोनों की लव स्टोरी के बारे में उन्होंने इसका विरोध किया लेकिन लड़की नहीं मानी और फिर दोनों ने दिल्ली आकर रहने का प्लान सेट कर लिया.
छतरपुर में फ्लैट लेकर लिव इन में रहने लगे दोनों (Taking a flat in Chhatarpur, both started living in live-in)

फिर ये दोनों दिल्ली के महरौली के छतरपुर में फ्लैट लेकर लिव इन में रहने लगे. इसके बाद लड़की के माता-पिता को इस बात की जानकारी मिली तो वह सोशल मीडिया के जरिए दोनों की फोटो देखते रहते थे.

फिर अचानक से जब श्रद्धा का नंबर बंद आने लगा तो घर वाले दिल्ली के फ्लैट पहुंचे तो वहां ताला लगा था तो उन्होंने महरौली थाने में शिकायत दर्ज कराई.
यह भी पढ़े: Crime Update: मामूली बात पर ली युवक की हेलमेट से पिट-पिट कर जान युवक मांगता रहा जान की भीख
आरोपी ने उगली ‘कत्ल’ की सारी सच्चाई (The accused spilled all the truth of the ‘murder’)

इसके बाद पुलिस हरकत में आई और उसने दबिश देकर प्रेमी आफताब को गिरफ्तार कर लिया. मामले की कड़ाई से पूछताछ करने से पर उसने सारी सच्चाई उगली. आरोपी ने बताया है कि श्रद्धा शादी करने के लिए आए दिन कहती रहती थी जिसको लेकर हमारा झगड़ा हो जाता था. फिर जब ज्यादा झगड़ा हो गया तो मैंने गला घोटकर उसे मार दिया और बाद में आरी लेकर उसके 35 टुकड़े कर दिए. वहीं अब पुलिस आरोपी को जल्द ही कोर्ट में पेश करेगी.