Maruti 8 Seater Omni: धमाल मचाने आ रही है Maruti की Old Is Gold 8 सीटर Omni वैन, शानदार फीचर्स के साथ जबरदस्त माइलेज, कीमत मात्र 2.72 लाख रूपये। मारुति सुजुकी अपनी मोस्ट पॉपुलर और इंडिया की सबसे सस्ती 8 सीटर कार ओमनी का प्रोडक्शन बंद कर रही है। कंपनी ने बताया कि 2020 से भारत में न्यू व्हीकल सेफ्टी असेसमेंट प्रोग्राम लागू होने जा रहा है। इसी वजह से इस कार को बंद करना होगा, क्योंकि इस कार को सेफ्टी नॉर्म्स के हिसाब से नहीं बनाया गया है।
मारुति सुजुकी इंडिया के चेयरमैन आरसी भार्गव ने कहा की Omni वैन को सेफ्टी नॉर्म्स के हिसाब से बनाया गया है
Maruti Suzuki India Chairman RC Bhargava said that the Omni van has been built according to the safety norms.

मारुति सुजुकी इंडिया के चेयरमैन आरसी भार्गव के बताया कि ऐसे कई व्हीकल हैं जिन्हें हमने जल्द लागू किए जाने वाले सेफ्टी नॉर्म्स के हिसाब से नहीं बनाया है, ऐसे में हम कई वाहनों की बिक्री बंद करने वाले हैं। इनमें से एक मारुति सुजुकी ओमनी भी है। ओमनी का कि आगे का हिस्सा पूरी तरह फ्लैट है। नए सेफ्टी नॉर्म्स पर खरी नहीं उतरेगी।
Maruti 8 Seater Omni का पहला मॉडल 1984 में हुआ था लांच
The first model of Maruti 8 Seater Omni was launched in 1984.

मारुति ने ओमनी को 34 साल पहले 1984 में लॉन्च किया था। जिसके बाद से इसमें कई बदलाव भी हुए हैं, लेकिन मॉडल में ज्यादा चेंजेस नहीं किए गए। कंपनी ने इसमें 1998 और 2005 में 2 फेसलिफ्ट दिए। वहीं, इस कार का लास्ट चेंज डैशबोर्ड में किया गया था। इस कार में रियर गेट स्लाइड वाले दिए हैं।
जानिए New Maruti 8 Seater Omni के धांसू इंजन के बारे में
Know about the cool engine of New Maruti 8 Seater Omni

इस में 796cc का तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है। जो 35 bhp पावर और 59 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है।
जानिए New Maruti 8 Seater Omni के शानदार नए स्मार्ट फीचर्स के बारे में
Know about the amazing new smart features of New Maruti 8 Seater Omni

- 2 स्पीड वाइपर, 3 पोजिशन केबिन लाइट, मल्टी-फंक्शन लीवर दिया है।
- हाई माउंटेड रियर स्टॉप लैम्प और हेडलैम्स लेवलिंग डिवाइस दी है।
- 4-मैनुअल फॉर्वर्ड और 1 रिवर्स गियर बॉक्स दिया है।
- ओमनी 5 सीटर का वजन 785kg और 8 सीटर का वजन 800kg है।
- फ्रंट में डिस्क (बूस्टर असिस्ट) और रियर में ड्रम ब्रेक दिया है।
- टायर का साइज 145R 12 LTR 8PR है।
- कार में 35 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया है। वहीं माइलेज 16.8km/l है।
- इसके 5 सीटर मॉडल की दिल्ली एक्स-शोरूम प्राइस 2.72 लाख रुपए और 8 सीटर की 2.73 लाख रुपए से शुरू है।