Monday, September 25, 2023
HomeTech newsDIZO की इस smartwatch ने तोड़े सारे रिकार्ड कॉलिंग सिस्टम और दमदार...

DIZO की इस smartwatch ने तोड़े सारे रिकार्ड कॉलिंग सिस्टम और दमदार फीचर्स से लोगो को बनाया दीवाना

DIZO की इस smartwatch ने तोड़े सारे रिकार्ड कॉलिंग सिस्टम और दमदार फीचर्स से लोगो को बनाया दीवाना DIZO Smartwatch के कई कलेक्शन मार्केट में आ चुके हैं. मगर इस बार भारत में DIZO Watch R Talk Go लॉन्च हुआ है जिसके जबरदस्त फीचर्स लोगों को इसका दीवाना बना रहे हैं. इस स्मार्टवॉच ने ग्लोबल मार्केटिंग जमाने के बाद भारत में इसे हाल ही में लॉन्च किया है. वॉच आर सीरीज की ये तीसरी घड़ी है जिससे पहले कंपनी ने DIZO Watch R और DIZO Watch R Talk को लॉन्च किया था. DIZO Watch R Talk Go स्मार्टवॉच से जुड़ी तमाम बातें आपको डिटेल्स में जाननी चाहिए.

DIZO की इस smartwatch ने तोड़े सारे रिकार्ड कॉलिंग सिस्टम और दमदार फीचर्स से लोगो को बनाया दीवाना

DIZO SMARTWATCH FEATURS

DIZO Watch R Talk Go स्मार्टवॉच को सैमसंग गैलेक्सी वॉच 4 गैलेक्सी की तरह डिजाइन किया गया है. इस स्मार्टवॉच की कीमत 3499 रुपये है जिसकी बिक्री 30 नवंबर से सेल के साथ फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी. इसमें आपको क्लासिक ब्लैक, सिल्वर ग्रे और थंडर ब्लू कलर्स में खरीद सकते हैं. इसके फीचर्स की बात करें तो 1.39 इंच के डिस्प्ले वाली इस घड़ी में रेजोल्यूशन 360×360 पिक्सल दिया गया है. डिस्प्ले की अधिकतम ब्राइटनेस 550 निट्स रखी गई है.

Dizo watch R
DIZO की इस smartwatch ने तोड़े सारे रिकार्ड कॉलिंग सिस्टम और दमदार फीचर्स से लोगो को बनाया दीवाना

DIZO की इस smartwatch ने तोड़े सारे रिकार्ड कॉलिंग सिस्टम और दमदार फीचर्स से लोगो को बनाया दीवाना

यह भी पढ़े – Maruti मार्केट में धुम मचाने आ रही है ये Alto k10 दमदार लुक और बेहतरीन माइलेज के साथ Tata Hyundai का करेगी खेल खत्म

इस स्मार्टवॉच में हेल्थ के सभी फीचर्स दिए गए हैं जिसमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग सिस्टम, ब्लड ऑक्सीजन SpO2 सेंसर, मेंस्ट्रुअल पीरियड ट्रैकर जैसे फीचर्स शामिल हैं. इस वॉच में 110 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड हैं. वॉकिंग, रनिंग, योगा और जिम्नास्टिक जैसे फीचर्स भी शामिल हैं. कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स मिलेंगे.

RELATED ARTICLES

Most Popular