दो बच्चो के बाप पर दिल हार बैठी नेशनल क्रश Rashmika Mandanna, करना चाहती है शादी, जाने कौन है वह सुपरस्टार। नेशनल क्रश के नाम से मशहूर साउथ एक्ट्रेस Rashmika Mandanna का नाम अक्सर उनकी फिल्म ‘गीता गोविदंम’ के एक्टर विजय देवरकोंडा के साथ जोड़ा जाता है।
इंडिया की नेशनल क्रश Rashmika Mandanna करना चाहती है सुपरस्टार विजय जोसेफ से शादी (India’s national crush Rashmika Mandanna wants to marry superstar Vijay Joseph)

वैसे तो लोग रश्मिका की एक मुस्कान और उनके फेस एक्सप्रेशन पर लट्टू हो जाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि रश्मिका का क्रश कौन है और किसे वो अपने सपनों का हीरो मानती हैं। भले ही रश्मिका के करोड़ों फैंस हैं, लेकिन खुद रश्मिका तमिल फिल्मों के सुपरस्टार विजय जोसेफ यानी थालापति विजय (Thalapathy Vijay) के साथ काम करने के सपने देखती हैं। हालांकि, विजय शादीशुदा और दो बच्चों के पिता हैं।
एक इंटरव्यू में रश्मिका ने विजय को बताया अपना क्रश (In an interview, Rashmika revealed her crush on Vijay)

रश्मिका मंदाना, एक भारतीय अभिनेत्री है जो मुख्य रूप से दक्षिण भारतीय फिल्मों में दिखाई देती है। उन्होंने 2016 की सबसे सफल व्यावसायिक फिल्म किरिक पार्टी में अभिनय किया। बैंगलोर टाइम्स ने ’30 मोस्ट डिज़ायरेबल वुमन ऑफ़ 2017 ‘की सूची में अपना पहला स्थान रखा। फिल्म Master के हीरो विजय (Thalapathy Vijay) ही रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के क्रश हैं, जिनके साथ वो अपना ड्रीम रोल करना चाहती हैं। वैसे, ये बात रश्मिका एक नहीं बल्कि कई मौकों पर बयान कर चुकी हैं। रश्मिका मंदाना ने फिल्म ‘ भीष्म ’ के प्रमोशन के दौरान भी इशारों-इशारों में ये बात कही थी।
जानिए किस जगह के लड़के से शादी करना चाहती है रश्मिका (Know from which place Rashmika wants to marry the boy)

इसके अलावा एक इंटरव्यू में रश्मिका ने बताया था कि उन्हें तमिल कल्चर काफी प्रभावित करता है और वो किसी तमिलियन लड़के से ही शादी करना चाहती हैं। रश्मिका के मुताबिक, मैं तमिलनाडु के कल्चर से बहुत प्रभावित हूँ और खासकर उनके खाने से। मुझे तमिल खाने से प्यार हो गया है और वो बहुत डिलिशियस है। उम्मीद है मैं एक तमिलियन के साथ शादी करुँगी और तमिलनाडु की बहू बनूंगी। बता दें कि जोसफ विजय भी तमिलियन हैं, लेकिन दिक्कत ये है कि वो पहले से शादीशुदा और 2 बच्चों के पिता हैं।
रश्मिका ने अपनी मेहनत से कम समय में काफी बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है (Rashmika has achieved a huge position in less time with her hard work.)

रश्मिका (Rashmika Mandanna) को बॉलीवुड से भी कई फिल्मों के ऑफर मिले हैं। रश्मिका साउथ फिल्म इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम बन चुकी हैं। रश्मिका मंदाना फिलहाल एक फिल्म के 2 करोड़ रुपए लेती हैं। रश्मिका बहुत ही कम समय में टॉलीवुड (तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री) में 100 करोड़ क्लब में एंट्री लेने वाली एक्ट्रेस बनीं। फिल्म मिशन मजनू के जरिए वो जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री लेने जा रही हैं। रश्मिका मंदाना ने अपनी स्कूलिंग कूर्ग पब्लिक स्कूल कोडगू से की है। जबकि आगे की पढ़ाई के लिए उन्होंने मैसूर इंस्टीट्यूट ऑफ कॉमर्स एंड साइंस से पढ़ाई की।
बॉलीवुड में मिशन मजनू फिल्म करने वाली है डेब्यू (Mission Majnu is going to debut in Bollywood)

रश्मिका (Rashmika Mandanna) के करियर की बात करें तों उन्होंने 4 सालों में करीब 10 फिल्मों में काम किया है। इनमें किरिक पार्टी, अंजनी पुत्र, चमक, चलो, गीता गोविंदम, देवदास, यजमान, डियर कॉमरेड, सरिलेरू नेक्केवरू और भीष्मा, पोगारू और सुल्तान जैसी फिल्में शामिल हैं। रश्मिका जल्द ही मिशन मजनू में नजर आने वाली हैं। 5 अप्रैल, 1996 को विराजपेट कर्नाटक में जन्मीं रश्मिका के न सिर्फ आउटफिट चर्चा में रहते हैं बल्कि उनके क्यूट फेस, ब्यूटी और स्टाइल पर भी लोग फिदा रहते हैं।