Friday, March 31, 2023
HomeमनोरंजनOTT: अगर आप भी अपने मनोरंजन को दुगुना करना चाहते है तो...

OTT: अगर आप भी अपने मनोरंजन को दुगुना करना चाहते है तो देखिये ये क्राइम & थ्रिलर वेब सीरीज, आज ही देखिये

Entertainment news: अगर आप भी अपने मनोरंजन को दुगुना करना चाहते है तो देखिये ये क्राइम & थ्रिलर वेब सीरीज, आज ही देखिये, वेब सीरीज की दुनिया में इस समय सबसे ज्यादा धूम अगर किसी सीरीज की है तो वह ‘क्रिमिनल जस्टिस 3’ की है। क्राइम, थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर यह सीरीज दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही है।

कौंन कौंन से प्लेटफार्म पर देखने को मिल सकती है ये वेब सीरीज

इसकी कहानी से लेकर स्टार कास्ट की अदाकारी तक दर्शक इसकी हर चीज के फैन हो रहे हैं। वेव पर मिल रहे इस तरह के कंटेंट को देख दर्शकों की दिलचस्पी क्राइम बेस्ड वेब सीरीज में बढ़ती जा रही है। इसी की तरह ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई वेब सीरीज हैं, जो आपके रोंगटे खड़े कर देंगी। अपराध की काली दुनिया को दिखाती इनकी कहानियां दर्शकों का इंटरेस्ट बढ़ा रही हैं और लोग इन्हें देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। चलिए जानते हैं इस वक्त ‘नेटफ्लिक्स’, ‘अमेजन प्राइम वीडियो’, ‘डिज्नी+हॉटस्टार’, ‘एमएक्स प्लेयर’ और ‘जी5’ जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की मोस्ट पॉपुलर क्राइम वेब सीरीज के बारे में..  

images 2

क्रिमिनल जस्टिस 3 आपको डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखने को मिलेगी

आजकल ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर काफी कहानिया लोगो को पसंद आ रही है। धीरे-धीरे बॉलीवुड की दुनिया भी हॉलीवुड के ट्रेंड्स को अपना रही है। जहां पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर एक साथ पूरी सीरीज रिलीज कर दी जाती थी, वहीं अब हर हफ्ते एक-एक एपिसोड प्रसारित किया जा रहा है।

इसका नया एपिसोड हर शुक्रवार रिलीज़ होगा

इसका ताजा उदाहरण ‘क्रिमिनल जस्टिस’ का तीसरा सीजन है, जिसका हर एपिसोड शुक्रवार को रिलीज हो रहा है। पहले दो सीजन हिट होने के बाद क्रिमिनल जस्टिस का तीसरा सीजन अधूरा सच अब दर्शकों को पागल कर रहा है। इस वेब सीरीज में दिखाया गया है कि जब एक प्रचार कार्यक्रम के बाद बाल कलाकार जारा आहूजा की हत्या कर दी जाती है, तो सभी सबूत उसके सौतेले भाई मुकुल पर उंगली उठाते हैं। इस सीजन में भी पंकज त्रिपाठी, माधव मिश्रा के अपने रोल को दोहराते नजर आ रहे हैं, जो दर्शकों की दिलचस्पी और बढ़ा रहा है।

आर्या वेब सीरीज आपको हॉटस्टार पर देखने को मिलेगी

 कई वर्षों तक फिल्मी पर्दे से दूर रहने के बाद अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने ओटीटी पर ‘आर्या’ से धमाकेदार वापसी दर्ज की थी। इस वेब सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं और दोनों ही सीजन कमाल के हैं।आर्या वेब सीरीज एक महिला केंद्रित सीरीज है, जिसकी कहानी आर्या नाम की एक मां के इर्द-गिर्द घूमती है।

MV5BYjE4NjA2YjUtOGZkZC00NGY5LWFhYmMtMmFlMDBmOTQ0NDQyXkEyXkFqcGdeQXNuZXNodQ@@. V1

आर्या में एक्ट्रेस सुस्मिता सेन ने आर्या का किरदार निभाया है

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने इस सीरीज में आर्या का किरदार निभाया है, जिसके सामने एक के बाद एक कर कई परतें खुलती हैं। इसमें ड्रग माफिया और फैमिली के बीच जद्दोजहद करती आर्या की कहानी को दिखाया गया है, जो अपने परिवार को प्रोटेक्ट करने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। सीरीज में क्राइम, थ्रिलर और रिश्तों के बीच मची उथल-पुथल को काफी अच्छी तरह से दर्शाया गया है।   

RELATED ARTICLES

Most Popular