Sunday, December 3, 2023
HomeAutomobileErtiga की जड़े हिला रही Maruti की ये 7 सीटर कार, बेहतरीन...

Ertiga की जड़े हिला रही Maruti की ये 7 सीटर कार, बेहतरीन माइलेज और तगड़े फीचर्स से कर रही यह सारा तिकड़म

Ertiga की जड़े हिला रही Maruti की ये 7 सीटर कार, बेहतरीन माइलेज और तगड़े फीचर्स से कर रही यह सारा तिकड़म। बड़ी संख्या में ग्राहक Maruti ertiga एमपीवी को खरीदते हैं. लेकिन आपके पास इसी प्राइस रेंज में ज्यादा प्रीमियम फीचर्स और ज्यादा बेहतर लुक के साथ एक और 7 सीटर गाड़ी मौजूद है. खास बात है कि अब यह एमपीवी सीएनजी में भी आती है.

यह भी पढ़े- बिना एक पैसा दिए घर ले आये पेट्रोल सूंघ के चलने वाली Maruti Suzuki की कार, माइलेज के से दनादन फीचर्स भी है इसमें मौजूद

Maruti Suzuki XL6

f0941822 0098 4ecc 9033 8dd26a185db7

अगर हम बात करे हाल ही की तो 7 सीटर वैरिएंट में Maruti Ertiga सबसे टॉप पर जजर आती है। यह काफी किफायती दाम में आती है और साथ में माइलेज के मामले में इसका कोई सानी भी नहीं है। लाखो लोग इसे खरीदना पसंद करते है। लेकिन आपके पास इसी प्राइस रेंज में ज्यादा प्रीमियम फीचर्स और ज्यादा बेहतर लुक के साथ एक और 7 सीटर गाड़ी मौजूद है. खास बात है कि अब यह एमपीवी सीएनजी में भी आती है. हम बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी XL6 की, जिसे आप मारुति अर्टिगा के विकल्प के तौर पर देख सकते हैं. आइए जानते हैं कि New Maruti Suzuki XL6 MPV में क्या कुछ खास मिलता है.

Maruti Suzuki XL6 में मिलते है तड़तड़ाते फीचर्स

image 2139

New Maruti Suzuki XL6 MPV के फीचर्स की बात करें तो इस एमपीवी में 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैडल शिफ्टर्स, 16 इंच के एलॉय व्हील, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 360 डिग्री कैमरा, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो एसी और हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट मिलती हैं. सेफ्टी के लिए इसमें 4 एयरबैग्स (स्टैंडर्ड), ईबीडी के साथ एबीएस, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और हिल-होल्ड असिस्ट के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम दिया गया है. 

Maruti Suzuki XL6 का इंजन भी है पावरफुल

New Maruti Suzuki XL6 MPV में मिलने वाले इंजन की बात करे तो इसमें माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (103PS और 137Nm) ऑफर करती है. इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है. इसमें सीएनजी का विकल्प भी दिया गया है. 

Maruti Suzuki XL6 का है धासु माइलेज

image 3120

यह भी पढ़े- Swift का बोलबाला खत्म करने पर तुली Hyundai की यह कार मिल रही आधी से भी कम कीमत पर, वो कैसे जानिए

New Maruti Suzuki XL6 MPV के माइलेज की बात करें तो इसका 1.5-लीटर एमटी वेरिएंट 20.97 किमी/लीटर, 1.5-लीटर एटी वेरिएंट 20.27 किमी/लीटर और 1.5-लीटर एमटी सीएनजी वेरिएंट 26.32 km/kg के माइलेज का वादा करता है. 

Maruti Suzuki XL6 आती है इन ट्रिम्स में और कीमत

New Maruti Suzuki XL6 MPV तीन ट्रिम्स: जीटा, अल्फा और अल्फा + में आती है.  XL6 की कीमत 11.29 लाख रुपये से 14.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि XL6 केवल 6-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में आती है. अगर आप 7 सीटों वाली मारुति एमपीवी की तलाश कर रहे हैं, तो आप मारुति एर्टिगा को देख सकते हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular