Saturday, December 2, 2023
HomeAutomobileExter और Punch पर भारी पड़ेंगी आते ही Suzuki की Hustler, शानदार...

Exter और Punch पर भारी पड़ेंगी आते ही Suzuki की Hustler, शानदार फीचर्स और माइलेज से जमाएंगी रंग

Exter और Punch पर भारी पड़ेंगी आते ही Suzuki की Hustler, शानदार फीचर्स और माइलेज से जमाएंगी रंग। Maruti Suzuki अपनी दमदार कारो के लिए जानी जाती है और मारुति सुजुकी इंडिया में सब कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में नई कार पेश करने पर काम कर रही है। इस नई कार के साथ वह इस सेगमेंट में Tata Punch, Citroen C3 और Hyundai Exter जैसी कारों को टक्कर देगी। दरअसल, 10 लाख से कम कीमत गाड़ियों का इंडियन मार्केट में बड़ा बाजार है। हाल ही में हुंडई की Exter इस सेगमेंट की नई कार है, इसके अलावा कंपनी citroen c3 aircross से पर्दा उठा चुकी है। लोगों को नई अपटेडेड Maruti Suzuki Hustler का इंडिया में लॉन्च होने का बेसब्री से इंतजार है। तो आइये जानते है इसके बारे में…

यह भी पढ़े- इस सेडान Car में ना माइलेज की टेंशन ना सेफ्टी का डर, पावरफुल इंजन के साथ है सर्व गुण संपन्न, कीमत भी कोई खास नहीं

Maruti Suzuki Hustler में मिलेंगे दमदार फीचर्स

image 2935

ग्लोबल मार्केट में कार में कीलेस एंट्री, पावर विंडो और पावर मिरर मिलते हैं। इसमें सेफ्टी के लिए डुअल एयरबैग मिलते हैं। इसके अलावा इसमें ABS सिस्टम मिलता है। कंपनी की यह 5 सीटर कार है और इसमें सीवीटी ट्रांसमिशन दिया गया है। इसमें आठ अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन मिलते हैं। Maruti Suzuki Hustler में 2435 mm का व्हीलबेस मिलती है और इसमें 180 mm का ग्राउंट क्लीयरेंस है। जिससे इसे सड़क पर कंट्रोल करना आसान है। कार में 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसमें रिवर्स पार्किं सेंसर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स हैं।

Maruti Suzuki Hustler में मिल सकता है पावरफुल इंजन

इंजन की बात करे तो फिलहाल ग्लोबल मार्केट में यह कार काफी पसंद की जाती है। Maruti Suzuki Hustler में 660cc का धांसू इंजन मिलता है। फिलहाल कार में LXi, VXi, ZXi, ZXI+, और Alpha कुल पांच वेरिएंट ऑफर किए जाते हैं। बताया जा रहा है कि इस कार का इलेक्ट्रिक वर्जन साल 2025 तक आएगा।

Maruti Suzuki Hustler में मिल सकता है शानदार माइलेज

image 2936

यह भी पढ़े- 1 लाख में घर ले आये Hyundai की चर्चित कॉम्पैक्ट SUV, पावरफुल इंजन और शानदार माइलेज से है सबकी पसंदीदा

रिपोर्ट के मुताबिक ग्लोबल मार्केट में Maruti Suzuki Hustler में 23 से 32 kmpl की माइलेज मिलती है। इसमें 52 hp की पावर और 63 Nm का टॉर्क मिलता है। कार की लंबाई 3395 mm, चौड़ाई 1475 mm और हाइट लगभग 1660 mm की है।

Maruti Suzuki Hustler की कीमत

image 2938

बता दे की जानकारी के अनुसार Maruti Suzuki Hustler शुरुआती कीमत 6.99 लाख रुपये एक्स शोरूम से 10.49 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। बताया जा रहा है कि यह कार नए अपडेट वर्जन के साथ इंडिया में लॉन्च हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 2023 के अंत तक या फिर 2024 में यह कार पेश की जाएगी। फिलहाल कंपनी ने इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular