Sunday, March 26, 2023
HomeमनोरंजनNeha Kakkar vs Falguni Pathak: फाल्गुनी पाठक ने नेहा कक्कर को बैन...

Neha Kakkar vs Falguni Pathak: फाल्गुनी पाठक ने नेहा कक्कर को बैन करने की मांग कर निकली अपनी भड़ास, जानिए इसके पीछे क्या वजह

Neha Kakkar vs Falguni Pathak: पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर हैं। हाल ही में नेहा का एक गाना रिलीज हुआ था, जो फाल्गुनी पाठक के मशहूर गाने ‘मैंने पायल है छनकाई’ का रीमिक्स वर्जन है। इस गाने का नाम ‘ओ सजना’ है, जिसे यूट्यूब पर रिलीज किया गया था। हालांकि लोगों को नेहा कक्कड़ के 90 के दशक के इस खूबसूरत गाने से छेड़छाड़ करना पसंद नहीं आया, इतना ही नहीं खुद फाल्गुनी ने नेहा कक्कड़ को खरी खोटी सुनाई है। वहीं अब फाल्गुनी पाठक ने इस गाने पर लोगों के रिएक्शन दोबारा शेयर किए हैं।

Falguni Pathak reacts to the remake of her song Maine

दरअसल, फाल्गुनी पाठक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर कई पोस्ट दोबारा शेयर किए हैं। ये सभी पोस्ट उन यूजर्स के हैं जिन्होंने नेहा कक्कड़ खरी खोटी सुनाई है। इतना ही नहीं एक यूजर ने नेहा कक्कड़ को बैन करने की भी मांग की है। फाल्गुनी पाठक द्वारा फिर से शेयर की गई पहली पोस्ट में लिखा है, “टी-सीरीज़ 90 के दशक के सभी अच्छे गानों का चयन सावधानी से कर रही है और उन्हें नेहा की आवाज़ में सबसे खराब से सबसे खराब रीमिक्स बना रही है।”

Neha Kakkar remake song 02
falguni story 1

एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘कृपया कोई इस ऑटो-ट्यूट गायक और उसके रीमिक्स पर प्रतिबंध लगा दे।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘हमारे बचपन की यादें इस तरह बर्बाद हो रही हैं.’ इतना ही नहीं एक यूजर ने पीएम मोदी को मैसेज कर नेहा कक्कड़ को बैन करने की बात कही, जिसका स्क्रीनशॉट फाल्गुनी पाठक ने री शेयर किया है। इस मैसेज में लिखा है, ‘सर, प्लीज नेहा कक्कड़ को भारत में हमेशा के लिए बैन कर देना चाहिए।’

th 33

मनोरंजन के लिए नेहा पर मुकदमा नहीं करेंगी

फाल्गुनी पाठक ने कही यह बात
फाल्गुनी पाठक ने भी इस पूरे मामले पर एक बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि वह मनोरंजन के लिए नेहा पर मुकदमा नहीं करेंगी क्योंकि उनके पास अधिकार नहीं हैं। मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान फाल्गुनी से पूछा गया कि क्या वह नेहा के खिलाफ कोई कानूनी कदम उठाने जा रही हैं? जब फाल्गुनी पाठक ने यह कहते हुए जवाब दिया, “काश मैं कर पाती लेकिन मेरे पास अधिकार नहीं हैं।”

RELATED ARTICLES

Most Popular