Sunday, March 26, 2023
HomeमनोरंजनFamous Amir Stingy Man: दुनिया का मशहूर अमीर कंजूस आदमी, जो सिगरेट...

Famous Amir Stingy Man: दुनिया का मशहूर अमीर कंजूस आदमी, जो सिगरेट का आखरी बचा हुआ हिस्सा भी पिता था, जाने उनकी कंजूसी के किस्से ?

Famous Amir Stingy Man: आपने दुनिया में एक से एक अमीर लोग देखे होंगे और उनकी रइसी के किस्से भी सुने होंगे लेकिन क्या आपने किसी ऐसे अमीर की कहानी पढ़ी है जिसके पास दुनिया का सबसे ज्यादा धन हो, जिसके दरबार में दुनिया का अमीर से अमीर शख्स घुसने का मौका पाकर खुद को लकी समझता हो लेकिन वह कंजूसी में भी नंबर वन हो. हम आपको आज ऐसे ही एक शासक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने आजाद भारत में अपनी कंजूसी की आदतों से सबको हैरान करके रख दिया था.

जब 1947 में देश आजाद हुआ उस समय निजाम को धरती पर सबसे अमीर शख्स माना जाता था. उस समय इस पूरी धरती पर उस शासक के बराबर पैसा, सोना-चांदी-हीरे-जवाहरात किसी और शासक के पास नहीं थे लेकिन कंजूसी भरी उसकी जिंदगी देखकर लोग दंग रह जाते थे. आज भी निजाम फैमिली के करोड़ों-अरबों रुपये विदेशी बैंकों में जमा हैं जिसके लिए उसके वंशज अदालतों में लड़ाइयां लड़ रहे हैं लेकिन तब कंजूसी में नंबर वन ये शासक एक-एक पैसे बचाने के लिए नए-नए तरकीबें अपनाता रहता था.

यह शख्स था हैदराबाद का शासक निजाम.

साल 1911 में ओसमान अली खान हैदराबाद के निजाम बने थे. देश जब आजाद हुआ और हैदराबाद को भारत में मिला लिया गया तबतक ओसमान अली खान का ही शासन रहा. निजाम के पास कुल नेट वर्थ 17.47 लाख करोड़ यानी 230 बिलियन डॉलर की आंकी गई थी .निजाम की कुल संपत्ति उस समय अमेरिका की कुल जीडीपी की 2 फीसदी के बराबर बैठती थी. निजाम के पास अपनी करेंसी थी, सिक्का ढालने के लिए अपना टकसाल था, 100 मिलियन पाउंड का सोना, 400 मिलियन पाउंड के जवाहरात थे. निजाम की आमदनी का सबसे बड़ा जरिया था गोलकोंडा माइंस जो उस समय दुनिया में हीरा सप्लाई का एकमात्र जरिया था. निजाम के पास जैकब डायमंड था जो उस समय दुनिया के सात सबसे महंगे हीरों में गिना जाता था. जिसका इस्तेमाल निजाम पेपरवेट के तौर पर करते थे. इसकी कीमत 50 मिलियन पाउंड के बराबर हुआ करती थी.

मशहूर लेखक डोमिनिक लेपीयरे ओर लैरी कॉलिन्स अपनी किताब ‘फ्रीडम एट मिडनाइट’ में लिखते हैं- ‘निजाम ओसमान अली खान केवल पांच फीट तीन इंच के छरहरे व्यक्तित्व के इंसान थे. निजाम एक पढ़े-लिखे, साहित्यपसंद और धर्मपरायण इंसान थे. उनके राज्य में प्रजा थी- दो करोड़ हिंदू और तीस लाख मुसलमान निजाम साहब उस वक्त के भारतीय राजाओं नवाबों में सबसे विकट कहे जा सकते हैं. निजाम वह एकमात्र देशी शासक थे, जिन्हें आभारी अंग्रेजों ने ‘एग्जाल्टेड हाइनेस’ की अत्यंत उच्च पदवी दी थी, क्योंकि प्रथम विश्व युद्ध के दौरान निजाम ने इंग्लैंड को ढाई करोड़ पोण्ड की आर्थिक सहायता दी थी. 1947 में निजाम इस धरती के सबसे धनी व्यक्ति माने जाते थे. क्वीन एलिजाबेथ 2 की ताजपोशी हो रही थी और शादी हो रही थी तब गिफ्ट के रूप में निजाम का दिया शाही नेकलेस काफी चर्चा में रहा था. कहा जाता है कि इस शाही नेकलेस में 300 हीरे जड़े थे.’

लेकिन ये तो रहे निजाम के राजसी ठाटबाट के किस्से… निजाम की कंजूसी के किस्से तो और भी मशहूर हैं. डोमिनिक लेपीयरे ओर लेरी कॉलिन्स लिखते हैं- ‘निजाम लगभग एक सौ ऐसे संस्थानों के स्वामी थे, जहां सोने के पात्रों में चीजें परोसी जाती थीं, लेकिन स्वयं वह मामूली टिन प्लेटों में भोजन किया करते. अपने शयन कक्ष में बिछी दरी पर बैठकर वह इतने दरिद्र मन के व्यक्ति थे कि अगर कोई मेहमान अपने पीछे सिगरेट का टोटा छोड़ जाता तो वह उसी को उठाकर पीने लगते. वह बिना इस्तरी किया सूती पायजामा पहना करते. मामूली दाम पर स्थानीय बाजार से खरीदी गई घटिया चप्पलें पेरों में पड़ी होती. अपने सिर पर, पिछले 35 वर्षों से, वह एक ही मेलीकुचेली फेज पहन रहे थे.

कितनी संपत्ति थी निजाम फैमिली के पास?

‘यदि वह किसी राजकीय समारोह में लोगों को शैम्पेन पिलाने को मजबूर हो जाते तो उनकी गिद्ध-नजरें हमेशा बोतलों पर ही टिकी रहतीं. बोतलों और उनके बीच फासला ज्यों-ज्यों बढ़ता, त्यों-त्यों उनकी अकुलाहट बढ़ती जाती. लॉर्ड वैवेल, वायसराय की हैसियत से हैदराबाद के दौरे पर आने वाले थे. तब निजाम ने दिल्ली तार भेजकर बकायदा पुछवाया कि क्या वायसराय महोदय, युद्ध के दिनों की ऐसी महंगाई के बावजूद, शैम्पेन पीने का ही आग्रह रखेंगे?’

‘अधिकांश राज्यों में रिवाज था कि साल में एक बार प्रमुख नागरिक अपने शासक के सामने सोने की कोई चीज लाकर, सांकेतिक उपहार के रूप में रखते. शासक उस चीज को छूता, फिर उसके स्वामी को वापस कर देता. लेकिन वापस करने की जगह निजाम हर चीज को लपक कर ले लेते और सिंहासन की बगल में रखे कागज के थैले में डालते जाते. एक बार सोने का कोई सिक्का नीचे गिर कर लुढ़कने लगा. निजाम उसके पीछे इस बुरी तरह लपके कि घुटनों और हथेलियों के बल चलने लगे. आखिर सिक्के के स्वामी ने ही उसे दोड़कर उठाया और निजाम को दिया

‘ऐसे ही निजाम का इलेक्ट्रो-कार्डियोग्राम लिया जाना था जिसके लिए बम्बई से डॉक्टर आया. महल में डॉक्टर जब अपना यंत्र चालू न कर सका, तो उसे आश्चर्य हुआ. कारण की खोजबीन हुई, तो पता चला कि निजाम ने उस कमरे का करंट ही कटवा रखा था, ताकि बिजली का बिल ज्यादा न आए. इसी तरह निजाम का शयनकक्ष चरम सीमा की गरीबी और बदहाली का साक्षात अवतार था. अत्यंत पुराना पलंग, टूटी टेबल, सड़ी हुई तीन कुर्सियां, राख से लदी ऐश-ट्रे, कचरे से सनी रद्दी की टोकरियां, शाही कागजात के धूल-सने ढेर, कोने-कोने में मकड़ी के जालों का जंगल. निजाम के कमरे की रद्दी की टोकरियां और ऐश-ट्रे साल में सिर्फ एक बार साफ की जातीं, निजाम के जन्म दिन पर ‘

निजाम की महाकंजूसी की दास्तां

रहन-सहन में कंजूसी से कंफ्यूज मत होइए. निजाम के पास संपत्ति बेहिसाब ही थी इतनी ज्यादा कि अगर किसी और के पास होती तो वो सोने के बिस्तर पर ही सोता. निजाम के महल के कोने-कोने में ऐसा ऐश्वर्य बिखरा हुआ था, जिसका मूल्यांकन भी आसान नहीं. उनकी मेज के ड्रॉज में पुराने अखबार में लिपटा सुप्रसिद्ध जेकब हीरा पड़ा था, जिसका आकार नींबू जितना था. वह 280 कैरेट का था, दूर से ही चमचमाता निजाम उसे पेपरवेट की तरह उपयोग करते. उनके अपेक्षित बगीचे की कीचड़ में दर्जन भर ट्रक खड़े थे, जो लदे हुए माल के वजन के कारण, बुरी तरह से जा रहे थे माल था सोने की ठोस ईंट. उनके जवाहरात का खजाना इतना बड़ा था कि लोग कहा करते. यदि केवल मोती मोती निकालकर चादर की तरह बिछाए जाएं, तो पिकाडिली सरकस के सारे फुटपाथ ढक जाएं. माणिक, मुक्ता, नीलम, पुखराज आदि के टोकरे भर-भर कर तलघरों में रखे हुए थे जैसे कि कोयले के टोकरे भरे हुए हो’

निजाम की अपनी करेंसी थी, सिक्के ढालने का अपना टकसाल था, लेकिन विदेशी मुद्रा का भी अच्छा-खासा भंडार था. निजाम के पास स्टर्लिंग, रुपयों आदि मुद्राओं में बीस लाख पौण्ड से भी ज्यादा रकम नगद पड़ी हुई थी. ये मुद्राएं पुराने अखबारों में लपेटकर तलघरों और बरसातियों में धूलभरे फर्श पर छोड़ दी गई थी. निजाम के पास ठीकठाक मजबूत सेना भी थी. सेना का अपना तोपखाना था और हवाई जहाज भी. लेकिन इन सबके बावजूद निजाम खर्चे में पूरी मितव्ययिता बरतते थे. इंग्लिश रेजिडेंट हर हफ्ते निजाम से मिलने आया करता. निजाम और रेजिडेंट दोनों ही के लिए वफादार नोकर चाय का सिर्फ एक कप, एक बिस्किट और एक सिगरेट पेश करता. एक बार एक गेस्ट रेजिडेंट के साथ आ गया. बस क्या था नौकर एक कप ही लाया, फिर निजाम ने उसके काम में कुछ कहा फिर गेस्ट के लिए एक और कप चाय की और एक बिस्किट और एक सिगरेट पेश किया गया.’

लेकिन निजाम अपनी सुरक्षा को लेकर हमेशा अलर्ट रहते उन्हें हर क्षण यह डर लगा रहता कि कोई ईर्ष्यालू दरबारी जहर दे देगा. एक ऐसा व्यक्ति वह हमेशा साथ रखते जो उनके द्वारा खाई थी जाने वाली हर बीज को पहले स्वयं चखकर देखता. बाद में निजाम खाते.

खजाना भी बेहिसाब !

एक तरफ, जहाँ उस जमाने में भारतीय रियासतों के राजाओं को रॉल्स रॉयस समेत महंगी गाड़ियों का खूब शौक था वहीं निजाम अपनी कमखर्ची के कारण चर्चा में रहते थे. निजाम ने जीवन में कभी एक कोड़ी भी फालतू खर्च नहीं किया. खुद के लिए कारें हासिल करने के लिए निजाम एक अलग ही तरीका अपनाते थे जिसमें उनका खर्च भी नहीं होता था और नई-नई कारें भी शाही काफिले में आ जाती थीं. डोमिनिक लेपीयरे ओर लेरी कॉलिन्स लिखते हैं- राजधानी में ज्यों ही किसी शानदार कार पर उनकी शाही नजरें पड़ती थीं. त्यों ही उस कार के मालिक के नाम वह सन्देश भिजवा देते कि इस हसीन चीज को हम तोहफे के रूप में हासिल करके बड़े खुश होंगे सन् 1947 आते-आते निजाम को सेकड़ों कारे तोहफे के बतौर मिल चुकी थी. गेरेजों में वे समाए न समाती ये अलग बात है कि उनमें से अधिकांश को निजाम ने कभी उपयोग नहीं किया

1947 में देश की आजादी के बाद निजाम ने भारत में मिलने से इनकार कर दिया पाकिस्तान से निजाम की बढ़ती नजदीकी के बीच भारतीय सेना सितंबर 1948 में हैदराबाद में घुसी. 13 से 18 सितंबर 1948 के बीच चले ऑपरेशन पालों के तहत निजाम के हैदराबाद राज्य का भारत में एकीकरण हो गया और इस तरीके से दुनिया के सबसे अमीर शासक के राज्य का अंत हो गया. उस दौर के 75 साल बीत जाने के बाद आज भी ब्रिटिश बैंक में निजाम के 35 मिलियन पाउंड यानी 3 अरब 28 करोड़ रुपये के बराबर राशि जमा है जिसपर पाकिस्तान और भारत दोनों दावेदारी का केस लड़ रहे हैं और निजाम के खानदान से जुड़े 400 लोगों ने भी उसपर दावेदारी जताई है इतिहास निजाम की एक ऐसे शासक के रूप में याद रखेगा जिसके पास सोने-चांदी हीरे जवाहरात का अथाह खजाना तो था लेकिन कंजूसी के अनगिनत किस्से भी शख्सियत से जुड़ी हुई थीं.

RELATED ARTICLES

Most Popular