Farmers Income Double: पीएम किसान योजना के अलावा सरकार की तरफ से एक और ऐसी खास सुविधा शुरू की गई है, जिसमें किसानों को पूरे 5 लाख रुपये की मदद सरकार की तरफ से मिलेगी. केंद्र सरकार की ओर से किसानों को कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं. इसके साथ ही देशभर के किसानों को आमदनी को बढ़ाने के लिए केंद्र समेत राज्य सरकार भी कई योजनाएं चला रही हैं. खेती को भी बढ़ावा देने के लिए कई नई तकनीकियों को शुरू किया जा रहा है.
ड्रोन से खेती को दिया जाएगा बढ़ावा (Agriculture will be promoted by drones)

ड्रोन खेती को प्रोत्साहित करने के लिए इसकी खरीद पर सब्सिडी दी जा रही है. किसानों को इनकम को आगे बढ़ाने के लिए और खेती में तेजी के लिए ड्रोन को बढ़ावा दिया जा र है. ड्रोन का इस्तेमाल करके किसान कम लागत में ज्यादा फायदा कमा सकते हैं.
किसानों की इनकम बढ़ाने के लिए लिया फैसला (Decision taken to increase the income of farmers)

किसानों की आय को बढ़ाने के लिए सरकार ने ड्रोन पर सब्सिडी देने का फैसला लिया है. सरकार किसानों को ड्रोन की लागत के 50 फीसदी सब्सिडी की दर से अधिकतम 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दे रही है.
किन किसानों को कितनी मिलती है सब्सिडी? (Which farmers get how much subsidy?)

अन्य किसानों को ड्रोन खरीदने पर 40 फीसदी या अधिकतम 4 लाख रुपये की सब्सिडी मिलती है. छोटे और सीमांत किसान, महिला किसान और उत्तर पूर्वी राज्यों के किसानों की ड्रोन की लागत के 50 फीसदी की दर से अधिकतम 5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है.
यह भी पढ़े: पुरानी पेंशन योजना को लेकर आई बड़ी खुशखबरी, केंद्रीय कर्मियों के लिए इस तारीख को होगी लागु
फसलों को नहीं होता कोई नुकसान (no harm to crops)

ड्रोन से खेती करने में किसानों की लागत कम आती है. इसके साथ ही खड़ी फसलों में खाद डालना औऱ कीटनाशन छिड़काव करना भी काफी आसान हो जाता है. इससे किसानों के समय की भी बचत होती है. साथ ही फसल को किसी भी तरह का नुकसान भी नहीं होता है.