Sunday, June 11, 2023
HomeGovt Schemeकिसानों की आमदनी 2022 में होगी पहले से डबल, सरकार द्वारा लिया...

किसानों की आमदनी 2022 में होगी पहले से डबल, सरकार द्वारा लिया गया अहम फैसला, सरकार देगी 5 लाख रू

Farmers Income Double: पीएम किसान योजना के अलावा सरकार की तरफ से एक और ऐसी खास सुविधा शुरू की गई है, जिसमें किसानों को पूरे 5 लाख रुपये की मदद सरकार की तरफ से मिलेगी. केंद्र सरकार की ओर से किसानों को कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं. इसके साथ ही देशभर के किसानों को आमदनी को बढ़ाने के लिए केंद्र समेत राज्य सरकार भी कई योजनाएं चला रही हैं. खेती को भी बढ़ावा देने के लिए कई नई तकनीकियों को शुरू किया जा रहा है.

ड्रोन से खेती को दिया जाएगा बढ़ावा (Agriculture will be promoted by drones)

farmer and Modi 1

ड्रोन खेती को प्रोत्साहित करने के लिए इसकी खरीद पर सब्सिडी दी जा रही है. किसानों को इनकम को आगे बढ़ाने के लिए और खेती में तेजी के लिए ड्रोन को बढ़ावा दिया जा र है. ड्रोन का इस्तेमाल करके किसान कम लागत में ज्यादा फायदा कमा सकते हैं.

किसानों की इनकम बढ़ाने के लिए लिया फैसला (Decision taken to increase the income of farmers)

modi 19

किसानों की आय को बढ़ाने के लिए सरकार ने ड्रोन पर सब्सिडी देने का फैसला लिया है. सरकार किसानों को ड्रोन की लागत के 50 फीसदी सब्सिडी की दर से अधिकतम 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दे रही है.

किन किसानों को कितनी मिलती है सब्सिडी? (Which farmers get how much subsidy?)

864169 pm kisan samman yojana..

अन्य किसानों को ड्रोन खरीदने पर 40 फीसदी या अधिकतम 4 लाख रुपये की सब्सिडी मिलती है. छोटे और सीमांत किसान, महिला किसान और उत्तर पूर्वी राज्यों के किसानों की ड्रोन की लागत के 50 फीसदी की दर से अधिकतम 5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है.

यह भी पढ़े: पुरानी पेंशन योजना को लेकर आई बड़ी खुशखबरी, केंद्रीय कर्म‍ियों के ल‍िए इस तारीख को होगी लागु

फसलों को नहीं होता कोई नुकसान (no harm to crops)

1150630 kisan samman nidhi scheme

ड्रोन से खेती करने में किसानों की लागत कम आती है. इसके साथ ही खड़ी फसलों में खाद डालना औऱ कीटनाशन छिड़काव करना भी काफी आसान हो जाता है. इससे किसानों के समय की भी बचत होती है. साथ ही फसल को किसी भी तरह का नुकसान भी नहीं होता है.

RELATED ARTICLES

Most Popular